नई दिल्लीः झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का पूरी तरह से 4 दिन के अंदर विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की अहम भागीदारी होगी और हम चाहते हैं की कांग्रेस के पास अहम मंत्रालय हो.
आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की बात करती है. सभी सभी चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में भी कांग्रेस की महिला विधायक को जगह मिले. ये तभी संभव है जब कांग्रेस कोटे से 5 से 6 विधायक मंत्री रहेंगे. केंद्र सरकार का भी अच्छा सहयोग मिले सभी यही चाहते हैं.
पीएम मोदी से मिला है आश्वासन
उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है और पीएम की तरफ से झारखंड को हर संभव मदद का आश्वासन मिला है. आशा है कि सरकार हम लोगों की पूरी तरह से सहायता करेगी, ताकि हम लोग झारखंड का तेजी से विकास कर सकें.
घोषणा पत्र में किए गए वादे होंगे पूरे
आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की एक मजबूत सरकार बनी है. जो झारखंड का पूरा विकास करेगी और यह सरकार मजबूती से पूरे 5 साल चलेगी. हम लोगों ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादा किया है चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, मदरसा और अन्य मुद्दों हो सभी को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रदीप यादव में अटकी बाबूलाल की जान! 20 सालों से हैं एक दूसरे के राजदार
मोमेंटम झारखंड में घोटाला
वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ एसीबी में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई है, मोमेंटम झारखंड में घोटाले का आरोप है इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले में कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि मामला अभी कोर्ट में है.