रांची: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने बीजेपी से अपने विधानसभा इलाके सिल्ली में भी उम्मीदवार खड़ा करने की गुजारिश की है. रविवार को पार्टी का इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी करने के बाद सुदेश महतो ने कहा कि अब जब गठबंधन टूट ही गया है तब ऐसे में बीजेपी को भी चाहिए कि वह सिल्ली में भी उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारे.
यह बीजेपी का निजी मामला है
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जब एनडीए गठबंधन नहीं है तो आजसू पार्टी के लिए पूरा आकाश खुला है और पार्टी आगे विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पांच चरण में चुनाव होने हैं तो अलग-अलग चरण के हिसाब से सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. वहीं सरयू राय से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का निजी मामला है.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास को चुनौती देंगे सरयू राय, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम दोनों सीटों से लड़ेंगे चुनाव
एक गंभीर नेता हैं सरयू राय
हालांकि नामांकन वापसी के बाद क्या राजनीतिक परिदृश्य बनता है और मंत्री राय क्या निर्णय लेते हैं इसके बाद आजसू पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड विधानसभा में मंत्री राय एक गंभीर नेता के रूप में जाने जाते हैं. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा इलाके से संभावित निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के खिलाफ कैंडिडेट नहीं देने का निर्णय किया है. बता दें कि आजसू पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है.