रांची: आजसू पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है. जिसमें गठबंधन के तहत कितने सीटों पर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी, साथ ही दिल्ली में हुई बातचीत पर भी पार्टी समीक्षा कर अपना निर्णय लेगी.
'आकांक्षाओं को परिणाम में बदलना ही लक्ष्य'
इस बैठक को लेकर आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि पहले चरण के सीट पर पार्टी मुहर लगाएगी. साथ ही दिल्ली में हुई बातचीत पर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे पहले संगठन उसके बाद गठबंधन पर पार्टी विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी सीट मांग नहीं रही बल्कि कितनी सीट छोड़ेगी उसपर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजसू का जन्म संघर्ष से हुआ है और संघर्ष के आकांक्षाओं को परिणाम में बदलना ही लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- एनडीए पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज तो बाबूलाल मरांडी ने कहा- गठबंधन में आती ही हैं मुश्किलें
'पार्टी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राजनीति करेगी'
उन्होंने कहा कि पार्टी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राजनीति करेगी. वहीं पार्टी सुप्रीमो हटिया सीट पर मौजूदा विधायक नवीन जायसवाल को सीट नहीं देने की जीत के सवाल पर कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को लेकर बात नहीं हो रही है, बल्कि सभी सीटों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है. वह ज्यादा खेती करें, लेकिन आजसू छोटे भाई की भूमिका में है. वह कम खेती ही करेगी. लेकिन मजबूती के साथ करेगी.