रांची: सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (जेएसएसीएस) कार्यालय में 2 फरवरी 2021 को परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने नाको के तहत एड्स नियंत्रण और जागरूकता अभियान को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक ने कहा कि राज्य में एड्स पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए नाको के तहत कई स्तरों पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सबसे जरूरी है कि एड्स पीड़ितों को रोजगार सृजन के साथ-साथ उनकी आजीविका का भी पूर्ण ख्याल रखा जाए.
राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ एड्स पीड़ितों को प्रदान करने में जेएसएसीएस की ओर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इसे आगे बढ़ाएं. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं का लाभ एड्स पीड़ितों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.
ये भी पढ़े- RJD मधुपुर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी, जनाधार का किया दावा
समीक्षा के दौरान अपर परियोजना निदेशक डॉ. श्याम सुंदर पासवान, संयुक्त निदेशक डॉ. बादल चंद्र भकत, उपनिदेशक (बीटीएस) डॉ. चंद्रप्रकाश चौधरी, उपनिदेशक (मैन स्ट्रीम) डॉ. देवाशीष चक्रवर्ती, उपनिदेशक सत्य प्रकाश प्रसाद आदि समेत कार्यालय के सभी विभागों के पदाधिकारियों उपस्थित थे.