रांची: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के नए नियम अग्निपथ स्कीम का देश भर में विरोध जारी है. प्रदर्शनकारी छात्र इस योजना के विरोध में रेलवे को अपना निशाना बना रहे हैं. बिहार समेत कई राज्यों में कई ट्रेनों की बॉगी में आग लगा दिए तो कई स्टेशनों और गाड़ियों पर तोड़फोड़ की गई. ऐसे हालत में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रख रही है. रेल परिचालन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आज (19 जून ) कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
ये भी पढें:- अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में झारखंड बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जिन यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनके नाम इस प्रकार हैं.
- ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 को रक्सौल से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 को दुमका से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 को रांची से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 को भागलपुर से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 को हटिया से रद्द रहेगी.
फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन: इसी तरह के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण कई स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है. आज से इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन का नाम और समय
ट्रेन संख्या 08623 धनबाद- हटिया(एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 19/06/2022 को रात 11 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी. जो चंद्रपुरा 00:30 बजे प्रस्थान 00:35 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:35 बजे प्रस्थान 01:37 बजे, मुरी आगमन 02:35 बजे प्रस्थान 02:40 बजे, रांची आगमन 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे होते 04:30 बजे हटिया पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 08420 धनबाद- पुरी ( एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 19/06/2022 को धनबाद से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भी चंद्रपुरा आगमन 01:02 बजे प्रस्थान 01:04 बजे, होते हुए बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:45 बजे प्रस्थान 01:47 बजे, मुरी आगमन 02:48 बजे प्रस्थान 02:50 बजे, टाटानगर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:00 बजे, हिजली आगमन 07:20 बजे प्रस्थान 07:25 बजे, बालेश्वर आगमन 09:10 बजे प्रस्थान 09:12 बजे, भुवनेश्वर आगमन 12:25 बजे प्रस्थान 12:30 बजे एवं रात 2 बजकर 15 मिनट पर पुरी पहुंचेगी.
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन: ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/06/2022 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:35 बजे के स्थान पर 1 घंटे विलंब से अर्थात 15:35 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.