रांची: राजधानी में सुबह से तेज हवा के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. मोरहाबादी और बर्दवान कंपाउंड के इलाके में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से दोनों इलाके की बिजली व्यवस्था चरमरा गई. कोकर सब स्टेशन क्षेत्र में चुना भट्टा के पास फॉल्ट के कारण सदर थाना क्षेत्र के इलाके में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.
खास बात है कि संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नंबर डायवर्ट मोड पर मिला. कोकर सब स्टेशन से बताया गया कि चुनाव भट्ठा के पास फॉल्ट आया है और उसे दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. बिजली गुल होने से राजधानी के एक बड़े इलाके में घंटों अंधेरा पसरा रहा. बता दें कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री ने कई जिलों में ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन कर भरोसा दिलाया था कि अब विद्युत सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. लेकिन राजधानी में ही दिन भर हुई बारिश ने यहां की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, कोकर इलाके में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही.