रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया तेज है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी 10 सितंबर तक नामांकन ले सकेंगे. नामांकन की पहली सूची जारी हो चुकी है. सीटों के आधार पर दूसरी सूची जारी की जाएगी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जो चांसलर पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू की है.
ये भी पढ़ें- PLFI नक्सली संगठन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मांग रहे थे लेवी
स्नातक सामान्य कोर्स में सभी विषयों के लिए 100-100 सीटें
स्नातक सामान्य कोर्स में सभी विषयों के लिए 100-100 सीटें हैं. इसमें एंथ्रोपोलॉजी, हिंदी, इतिहास, खोरठा, खड़िया, कुरमाली, कुडुख, गणित, मुंडारी, बांग्ला, नागपुरी, उड़िया, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, सायकोलॉजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संथाली, सोशियोलॉजी, उर्दू, रसायन शास्त्र, जूलॉजी, फिजिक्स, ईवीएस जैसे विषय शामिल हैं. स्नातक स्तर पर वोकेशनल कोर्स में भी बीएससी, बीएससी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषयों में 100 और 60 सीटें निर्धारित की गई हैं.
ये भी पढ़ें- भाई बसंत के जन्मदिन पर सीएम ने कहा- छोटे को शुभाशीष, अंदरखाने हो रही है ऐसी चर्चा
तमाम गतिविधियां ऑनलाइन
रांची विश्वविद्यालय से अलग कर रांची कॉलेज को अपग्रेड कर डीएसपीएमयू का गठन विश्वविद्यालय के रूप में किया गया था और अपने गठन के बाद से ही यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की हित में लगातार फैसले लेते आ रहे हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारी हर दिन विश्वविद्यालय परिसर पहुंचते हैं. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही ऑफिशियल काम भी निपटाया जा रहा है. इसे भी विद्यार्थियों को फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. नामांकन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही संचालित हो रही है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमाम गतिविधि ऑनलाइन विश्वविद्यालय की ओर से संचालित की जा रही हैं.