रांचीः बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अब भी एडमिशन का मौका दे रहा है. संस्थान ने मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 10 जून तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर बढ़ी पाबंदी, अब 27 मई तक मनेगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
दो वर्षीय कोर्स
यह कोर्स दो साल का है जो चार सेमेस्टर का होगा. मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स संस्थान के मेसरा स्थित मेन कैंपस के अलावा जयपुर, लालपुर और नोएडा कैंपस में भी कराया जाता है. आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 2,500 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवार के लिए 1500 रुपये निर्धारित किया गया है.
ऑनलाइन टेस्ट से होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. 10 जून तक अप्लाई के बाद टेस्ट डेट जारी की जाएगी. कोर्स फीस दो साल के लिए 1,31,000 देना होगा. इसके अलावा 25 हजार रुपये सिक्युरिटी मनी और एडमिशन फी देने होगी. मेसरा कैंपस से कोर्स करने पर 21 हजार रुपये इलेक्ट्रिसिटी, होस्टल और ट्रांसपोर्ट के लिए निर्धारित है.