ETV Bharat / city

मांडर विधानसभा उपचुनाव: तैयारियों को लेकर डीसी का अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - रांची की खबर

रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. डीसी छवि रंजन ने बैठक कर उप चुनाव को लेकर गठित कोषांगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : May 29, 2022, 11:13 AM IST

रांची: झारखंड के रांची जिले के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. मांडर उपचुनाव के लिए वोटिंग 23 जून को होगी. तारीख के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में मांडर उपचुनाव हेतु गठित कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें:- मांडर में जीत का मांदर बजाने के लिए भाजपा को लगे थे 35 साल, उपचुनाव में फिर होगी अग्नि परीक्षा

कार्य योजना तैयार करने का निर्देश: उपायुक्त छवि रंजन ने निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईभीएम कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मैटेरियल कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया कोषांग, डाक मतपत्र कोषांग समेत सभी 18 कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल और मॉनसून को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निदेश दिया है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने का भी निर्देश दिया गया.

आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) कोषांग को संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु एडीएम लॉ एंड आर्डर तथा एसडीएम रांची को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. वाहनों के परमिशन हेतु निर्वाची पदाधिकारी मांडर विधानसभा को अधिकृत किया गया है.

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मतगणना: उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि मतगणना केन्द्र के मतगणना हॉल में कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से ही पूरी तैयारी करने की व्यवस्था की जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में कितने काउंटिंग हॉल की आवश्यकता होगी इसका आकलन भी करने का निर्देश दिया गया. कोविड उचित व्यवहार के अनुपालन हेतु सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को आवश्यकता के आंकलन करते हुए सामग्रियों की मांग उचित माध्यम से प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया है. मॉनसून को देखते हुए मैटेरियल कोषांग को विभिन्न कोषांगों को सामग्री उपलब्ध करने हेतु पूरी व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. सभी 429 मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है. स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम के क्रियान्वयन और लगातार मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया.
कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश: कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग, वेब कास्टिंग कोषांग, सी - विजिल, सहायता एवं शिकायत निवारण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग, डाक मतपत्र कोषांग, पी डब्ल्यू डी कोषांग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसी, एसडीएम रांची समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची: झारखंड के रांची जिले के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. मांडर उपचुनाव के लिए वोटिंग 23 जून को होगी. तारीख के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में मांडर उपचुनाव हेतु गठित कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें:- मांडर में जीत का मांदर बजाने के लिए भाजपा को लगे थे 35 साल, उपचुनाव में फिर होगी अग्नि परीक्षा

कार्य योजना तैयार करने का निर्देश: उपायुक्त छवि रंजन ने निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईभीएम कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मैटेरियल कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया कोषांग, डाक मतपत्र कोषांग समेत सभी 18 कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल और मॉनसून को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निदेश दिया है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने का भी निर्देश दिया गया.

आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) कोषांग को संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु एडीएम लॉ एंड आर्डर तथा एसडीएम रांची को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. वाहनों के परमिशन हेतु निर्वाची पदाधिकारी मांडर विधानसभा को अधिकृत किया गया है.

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मतगणना: उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि मतगणना केन्द्र के मतगणना हॉल में कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से ही पूरी तैयारी करने की व्यवस्था की जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में कितने काउंटिंग हॉल की आवश्यकता होगी इसका आकलन भी करने का निर्देश दिया गया. कोविड उचित व्यवहार के अनुपालन हेतु सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को आवश्यकता के आंकलन करते हुए सामग्रियों की मांग उचित माध्यम से प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया है. मॉनसून को देखते हुए मैटेरियल कोषांग को विभिन्न कोषांगों को सामग्री उपलब्ध करने हेतु पूरी व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. सभी 429 मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है. स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम के क्रियान्वयन और लगातार मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया.
कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश: कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग, वेब कास्टिंग कोषांग, सी - विजिल, सहायता एवं शिकायत निवारण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग, डाक मतपत्र कोषांग, पी डब्ल्यू डी कोषांग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसी, एसडीएम रांची समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.