रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विभाग संघ लिमिटेड प्राइवेट और जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. 9 मार्च तक महोत्सव का आयोजन किया गया है. आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका उद्घाटन किया. वहीं इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, समरी लाल ट्राईफेड के चेयरमैन रमेश चंद्र मीणा भी शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदि महोत्सव मेले में घूम घूम कर स्थलों का निरीक्षण किया. 10 दिनों तक चलने वाले इस आदि महोत्सव में 300 से अधिक स्कूलों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प कला, पेंटिंग, वस्त्र, आभूषण और अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी. इस महोत्सव में 27 राज्यों से लगभग 3000 से अधिक जनजातीय शिल्पकार भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक जनजातीय संगीत और नृत्य का भी प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
ट्राईफेड की टीम के साथ एमओयू
इस आदि महोत्सव में महिला समूह के बनाए गए सोलर लाइट को एक बड़ा बाजार मिले इसको लेकर रांची उपायुक्त और ट्राईफेड की टीम के साथ एमओयू किया गया है. वहीं जनजातीय और आदिवासी पद्धति को कैसे अलग पहचान मिले इसको लेकर आदि महोत्सव के माध्यम से इसे बढ़ावा दिया जा रहा है.