ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में 62 नए केस ने बढ़ाई चिंता - रांची न्यूज

झारखंड में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 62 नए केस मिलने से चिंता बढ़ गई है. राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा है.

active-corona-cases-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:16 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 6913 सैंपलों की जांच में कोरोना संक्रमण के 62 नए केस मिले हैं. वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया है. तेज रफ्तार संक्रमण के बीच 65 पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 17,092 नए मामले, 29 और लोगों की मौत

रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण: झारखंड में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रांची से सामने आ रहे हैं. यहां एक दिन में 22 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. उसके बाद जमशेदपुर में 18, बोकारो में 02, गोड्डा में 03 गुमला में 04 हजारीबाग में 03, रामगढ़ में 02 और सरायकेला खरसांवा में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 2 जुलाई को ही राज्य में 65 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. बोकारो में 02,देवघर में 20,धनबाद में 01,जमशेदपुर में 06,खूंटी में 01 ,हजारीबाग 10 और रांची में 25 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

18 जिलों में एक्टिव केस: झारखंड के इन जिलों में एक्टिव केस मिले हैं. बोकारो में 14,चतरा में 01,देवघर में 57,धनबाद में 06,गोड्डा में 05,जमशेदपुर में 70,गिरिडीह में 01,गुमला में 10, हजारीबाग में 14,लातेहार में 03,जामताड़ा में 01,राँची में 126 ,कोडरमा में 04,खूंटी में 02,,पलामू में 02,रामगढ़ में 08,सराईकेला में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना के एक्टिव केस झारखंड में हैं.


झारखंड में 2.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02 करोड़ 21लाख 61 हजार 18 सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 02 करोड़ 21 लाख 60 हजार 105 सैम्पल की जांच हुई. जिसमें अबतक 04 लाख 36 हजार 025 सैम्पल पॉजिटिव मिला, इनमें से 04 लाख 30 हजार 378 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए वहीं अबतक 5320 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है वहीं डबलिंग डेज 8102 दिन से घटकर 7144.7 दिन का हो गया है । राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.70% हो गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट अभी भी 1.22% है ।

झारखंड में कोरोना टीकाकरण: राज्य में अब तक 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8,43,520 (53%) ने पहला डोज और 3 लाख 39हजार 732 (21 %) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर- किशोरियों में 14,75,083 लोगों ने (62%) पहला और 08 लाख 79 हजार 771 (37%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से 02 करोड़ से सभी ने पहला डोज और 01करोड़ 55 लाख 53 हजार 590 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

रांची: झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 6913 सैंपलों की जांच में कोरोना संक्रमण के 62 नए केस मिले हैं. वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया है. तेज रफ्तार संक्रमण के बीच 65 पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 17,092 नए मामले, 29 और लोगों की मौत

रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण: झारखंड में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रांची से सामने आ रहे हैं. यहां एक दिन में 22 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. उसके बाद जमशेदपुर में 18, बोकारो में 02, गोड्डा में 03 गुमला में 04 हजारीबाग में 03, रामगढ़ में 02 और सरायकेला खरसांवा में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 2 जुलाई को ही राज्य में 65 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. बोकारो में 02,देवघर में 20,धनबाद में 01,जमशेदपुर में 06,खूंटी में 01 ,हजारीबाग 10 और रांची में 25 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

18 जिलों में एक्टिव केस: झारखंड के इन जिलों में एक्टिव केस मिले हैं. बोकारो में 14,चतरा में 01,देवघर में 57,धनबाद में 06,गोड्डा में 05,जमशेदपुर में 70,गिरिडीह में 01,गुमला में 10, हजारीबाग में 14,लातेहार में 03,जामताड़ा में 01,राँची में 126 ,कोडरमा में 04,खूंटी में 02,,पलामू में 02,रामगढ़ में 08,सराईकेला में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना के एक्टिव केस झारखंड में हैं.


झारखंड में 2.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02 करोड़ 21लाख 61 हजार 18 सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 02 करोड़ 21 लाख 60 हजार 105 सैम्पल की जांच हुई. जिसमें अबतक 04 लाख 36 हजार 025 सैम्पल पॉजिटिव मिला, इनमें से 04 लाख 30 हजार 378 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए वहीं अबतक 5320 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है वहीं डबलिंग डेज 8102 दिन से घटकर 7144.7 दिन का हो गया है । राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.70% हो गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट अभी भी 1.22% है ।

झारखंड में कोरोना टीकाकरण: राज्य में अब तक 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8,43,520 (53%) ने पहला डोज और 3 लाख 39हजार 732 (21 %) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर- किशोरियों में 14,75,083 लोगों ने (62%) पहला और 08 लाख 79 हजार 771 (37%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से 02 करोड़ से सभी ने पहला डोज और 01करोड़ 55 लाख 53 हजार 590 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.