ETV Bharat / city

सावधान! रांची में अब बिना मास्क के नजर आए तो होगी कोरोना जांच: डीसी - रांची जिला प्रशासन

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट में कोविड-19 के रोकथाम के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक के दौरान कई सख्त निर्देश दिये है. अब राजधानी रांची में अगर आप बिना मास्क के नजर आये तो जिला प्रशासन कोविड-19 जांच करायेगा.

action-will-be-taken-against-those-who-do-not-wear-masks-in-ranchi
रांची उपायुक्त
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:13 AM IST

रांची: कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को लेकर खासकर त्योहारों के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गई है. जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट में कोविड-19 के रोकथाम के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक के दौरान कई सख्त निर्देश दिये है.

देखिए पूरी खबर

इसके तहत अब राजधानी रांची में अगर आप बिना मास्क के नजर आये तो जिला प्रशासन कोविड-19 जांच करायेगा. इसके लिए दो स्थान चर्च काॅम्प्लेक्स के पास सैनिक मार्केट और खादगढा बस स्टैंड, कांटाटोली में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाये जायेंगे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के बाद सील किये गये दुकानों, प्रतिष्ठानों के सभी कर्मियों के कोरोना जांच के बाद ही प्रतिष्ठान को खोले जाने की अनुमति मिलेगी.

उपायुक्त ने सबसे पहले रांची जिला में विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे कोविड-19 जांच की जानकारी ली. टेस्टिंग सेल के प्रभारी को उपायुक्त ने कोविड-19 के लिए सभी तरह किये जा रहे टेस्ट की माॅनिटरिंग करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने रैपिड एंजीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट के रेशियो मेंटेन करने का निर्देश देते हुए सदर एसडीओ को कोर टीम के साथ समीक्षा करने को कहा है.

सिविल सर्जन से उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध बेड की संख्या, आईसीयू, वेंटीलेटर की जानकारी ली और इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है. सभी कोविड केयर सेंटर में लाॅजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सिविल सर्जन को उपायुक्त ने पारा मेडिकल कर्मियों की ट्रेनिंग, एनेस्थियोलाॅजिस्ट की उपलब्धा को लेकर दो महीने का प्लान देने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें: बाजार में बिक रहा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के टमाटर, जल्द उपलब्ध होगा सब्जी और फल

होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करें. होम आइसोलेशन में मरीज की जांच के लिए उपायुक्त ने ससमय डाॅक्टर के विजिट, मेडिकल किट उपलब्ध कराने को लेकर एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर को आवश्यक निर्देश दिये. आइसीएमआर और सीवी पोर्टल पर डाटा अपडेशन को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली.

रांची: कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को लेकर खासकर त्योहारों के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गई है. जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट में कोविड-19 के रोकथाम के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक के दौरान कई सख्त निर्देश दिये है.

देखिए पूरी खबर

इसके तहत अब राजधानी रांची में अगर आप बिना मास्क के नजर आये तो जिला प्रशासन कोविड-19 जांच करायेगा. इसके लिए दो स्थान चर्च काॅम्प्लेक्स के पास सैनिक मार्केट और खादगढा बस स्टैंड, कांटाटोली में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाये जायेंगे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के बाद सील किये गये दुकानों, प्रतिष्ठानों के सभी कर्मियों के कोरोना जांच के बाद ही प्रतिष्ठान को खोले जाने की अनुमति मिलेगी.

उपायुक्त ने सबसे पहले रांची जिला में विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे कोविड-19 जांच की जानकारी ली. टेस्टिंग सेल के प्रभारी को उपायुक्त ने कोविड-19 के लिए सभी तरह किये जा रहे टेस्ट की माॅनिटरिंग करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने रैपिड एंजीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट के रेशियो मेंटेन करने का निर्देश देते हुए सदर एसडीओ को कोर टीम के साथ समीक्षा करने को कहा है.

सिविल सर्जन से उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध बेड की संख्या, आईसीयू, वेंटीलेटर की जानकारी ली और इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है. सभी कोविड केयर सेंटर में लाॅजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सिविल सर्जन को उपायुक्त ने पारा मेडिकल कर्मियों की ट्रेनिंग, एनेस्थियोलाॅजिस्ट की उपलब्धा को लेकर दो महीने का प्लान देने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें: बाजार में बिक रहा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के टमाटर, जल्द उपलब्ध होगा सब्जी और फल

होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करें. होम आइसोलेशन में मरीज की जांच के लिए उपायुक्त ने ससमय डाॅक्टर के विजिट, मेडिकल किट उपलब्ध कराने को लेकर एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर को आवश्यक निर्देश दिये. आइसीएमआर और सीवी पोर्टल पर डाटा अपडेशन को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.