रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद ट्वीटर और फेसबुक पर पुलिस नजर बनाए हुए है. पलामू में कोरोना वायरस संक्रमण से जोड़ कर किए गए एक उन्मादी पोस्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिला कोरोना वायरस का दूसरा मरीज, हजारीबाग का व्यक्ति पाया गया पॉजिटिव
डीजीपी ने दिया आदेश
ट्वीट पर ही डीजीपी एमवी राव ने लिखा कि इस तरह तस्वीर वायरल करने की इजाजत नहीं है. डीजीपी ने झारखंड पुलिस के ट्वीटर हैंडलर को आदेश दिया कि तस्वीर वायरल करने वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जिसके बाद झारखंड पुलिस के हैंडलर से जवाब आया कि पुलिस ने इस मामले में एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा 3 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानी वाकर खान नाम के एकाउंट धारी की भी शिकायत
फेसबुक पर जानी वाकर खान के नाम से एकाउंट चल रहा है. उसके खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडलर पर शिकायत किया गया. पोस्ट पर ही झारखंड पुलिस ने कार्रवाई करने का निर्देश रांची पुलिस को दिया. जिसके बाद रांची पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस मामले में पिठोरिया पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 2 मरीज, पूरे देश में अब तक 53 की मौत
डीजीपी ने ट्वीट पर ही दी हिदायत
डीजीपी एमवी राव ने गुरुवार की सुबह ही सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक सदभाव बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वालों को हिदायत दी. डीजीपी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सोशल साइट पर नफरत और अफवाह न फैलाएं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम्मेदार बनें. कानून के साथ खिलवाड़ न करें, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.