ETV Bharat / city

हटाए गए एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, हथियार प्लांट कर की थी जमीन कारोबारी की मदद - रांची में अपराध की खबरें

रांची में हथियार प्लांट कर जमीन कारोबारी की मदद करने वाले एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को हटा दिया गया है. बता दें कि राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Action against on SP Shailendra Barnwal in arms plant case, crime news of ranchi, news of jharkhand police headquarters, हथियार प्लांट मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल पर कार्रवाई, रांची में अपराध की खबरें, झारखंड पुलिस मुख्यालय की खबरें
झारखंड पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:51 PM IST

रांची: एटीएस में पोस्टिंग के दौरान फर्जी तरीके से हथियार प्लांट कर युवकों की गिरफ्तारी के मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को हटा दिया गया है. मंगलवार को राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. शैलेंद्र वर्णवाल की जगह अब बेरमो एसडीपीओ रहे आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन को एटीएस का एसपी बनाया गया है. उन्हें राज्य आपदा लोचन बल के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Action against on SP Shailendra Barnwal in arms plant case, crime news of ranchi, news of jharkhand police headquarters, हथियार प्लांट मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल पर कार्रवाई, रांची में अपराध की खबरें, झारखंड पुलिस मुख्यालय की खबरें
जारी लेटर
दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार
वहीं, राज्य सरकार ने जैप छह कमांडेंट निधि द्विवेदी के अवकाश पर रहने तक जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन को जैप छह के कमांडेंट का प्रभार दिया है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु को आईआरबी 9 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए आशुतोष कुमार सिंह को जैप 5 देवघर का कमांडेंट बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़े मामले की मध्यस्थता में अधिवक्ता नहीं हुए उपस्थित, 8 अगस्त को होगी सुनवाई

एटीएस एसपी को हटाने की पुलिस मुख्यालय ने की थी अनुशंसा
रांची के सदर इलाके में जमीन कारोबारी दिलावर खान ने साजिश रच कर दो युवकों को हथियार के साथ एटीएस से गिरफ्तार करवाया था. इस मामले में एटीएस एसपी शैलेंद्र वर्णवाल और इंस्पेक्टर ब्रहमदेव प्रसाद को जांच में दोषी पाया गया. रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश झा ने पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने एटीएस एसपी और इंस्पेक्टर को एटीएस से हटाने और विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा सरकार से की थी.

रांची: एटीएस में पोस्टिंग के दौरान फर्जी तरीके से हथियार प्लांट कर युवकों की गिरफ्तारी के मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को हटा दिया गया है. मंगलवार को राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. शैलेंद्र वर्णवाल की जगह अब बेरमो एसडीपीओ रहे आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन को एटीएस का एसपी बनाया गया है. उन्हें राज्य आपदा लोचन बल के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Action against on SP Shailendra Barnwal in arms plant case, crime news of ranchi, news of jharkhand police headquarters, हथियार प्लांट मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल पर कार्रवाई, रांची में अपराध की खबरें, झारखंड पुलिस मुख्यालय की खबरें
जारी लेटर
दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार
वहीं, राज्य सरकार ने जैप छह कमांडेंट निधि द्विवेदी के अवकाश पर रहने तक जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन को जैप छह के कमांडेंट का प्रभार दिया है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु को आईआरबी 9 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए आशुतोष कुमार सिंह को जैप 5 देवघर का कमांडेंट बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़े मामले की मध्यस्थता में अधिवक्ता नहीं हुए उपस्थित, 8 अगस्त को होगी सुनवाई

एटीएस एसपी को हटाने की पुलिस मुख्यालय ने की थी अनुशंसा
रांची के सदर इलाके में जमीन कारोबारी दिलावर खान ने साजिश रच कर दो युवकों को हथियार के साथ एटीएस से गिरफ्तार करवाया था. इस मामले में एटीएस एसपी शैलेंद्र वर्णवाल और इंस्पेक्टर ब्रहमदेव प्रसाद को जांच में दोषी पाया गया. रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश झा ने पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने एटीएस एसपी और इंस्पेक्टर को एटीएस से हटाने और विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा सरकार से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.