ETV Bharat / city

उपलब्धि: जीभ के कैंसर से पीड़ित मरीज को रिम्स ने दी नई जिंदगी, हाथ से मांस निकालकर जीभ में लगाया

रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर से कमाल किया है. इस बार ईएनटी विभाग ने जीभ के कैंसर का सफल इलाज किया है. मरीज के जीभ में उसके हाथ से मांस काटकर लगाया गया. माना जा रहा है कि झारखंड में इस तरह का कमाल पहली बार किया गया है.

Achievement of RIMS got rid of cancer from tongue made by taking out meat by hand
Achievement of RIMS got rid of cancer from tongue made by taking out meat by hand
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:21 AM IST

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. सोमवार को रिम्स के ईएनटी विभाग ने सरायकेला के रहने वाले सुनील कुमार किस जीभ के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉक्टर जाहिद अंसारी ने बताया कि सुनील कुमार जीभ के कैंसर से पीड़ित थे जिस कारण उनके गर्दन के दोनों तरफ गांठ भी पड़ गई थी. डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये कैंसर बढ़ जाता तो मरीज की जान को भी खतरा था.


झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने एक बार फिर से कारनाम किया है. इस बार रिम्स के ईएनटी विभाग ने सरायकेला के सुनील कुमार के जीभ के कैंसर का सफल इलाज किया है. सुनील के जीभ का कैंसर लगातार बढ़ रहा था इसीलिए उनका जीऊ काटना पड़ा और उसे प्लास्टिक सर्जरी कर नई जीभ दी गई. ऑपरेशन में प्लास्टिक सर्जरी के एचओडी डॉ विक्रांत ने मरीज के हाथ से मांस लेकर ही जीभ बनाया और उसे सफलता से लगाया. डॉक्टर जाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन की गांठ को ऑपरेशन से हटाया गया और कैंसर को भी हटाया गया उसके बाद तैयार की गई. जीभ को गर्दन की नस के माध्यम से जोड़ दिया गया. अब मरीज अपनी जीभ का इस्तेमाल कर सकता है और उसे उस जीभ से स्वाद भी महसूस हो सकता है.

ये भी पढ़ें: रिम्स का धन्यवादः चिकित्सकों ने बच्ची का इलाज कर बचाई जान, रंग लाया महीने भर का सतत प्रयास


डॉक्टरों ने बताया कि कि इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है और यह देश के बड़े शहरों में ही संभव है, लेकिन रिम्स के ईएनटी विभाग ने सुनील कुमार के जीभ का ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉक्टरों का दावा है कि इस तरह का ऑपरेशन झारखंड में पहली बार हुआ है. डॉक्टरों ने मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि जो लोग लगातार गुटखा और तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और उनके मुंह में नुकीली दांत निकल रही है वैसे लोग तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इस तरह की स्थिति में कभी भी कैंसर हो सकता है.

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. सोमवार को रिम्स के ईएनटी विभाग ने सरायकेला के रहने वाले सुनील कुमार किस जीभ के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉक्टर जाहिद अंसारी ने बताया कि सुनील कुमार जीभ के कैंसर से पीड़ित थे जिस कारण उनके गर्दन के दोनों तरफ गांठ भी पड़ गई थी. डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये कैंसर बढ़ जाता तो मरीज की जान को भी खतरा था.


झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने एक बार फिर से कारनाम किया है. इस बार रिम्स के ईएनटी विभाग ने सरायकेला के सुनील कुमार के जीभ के कैंसर का सफल इलाज किया है. सुनील के जीभ का कैंसर लगातार बढ़ रहा था इसीलिए उनका जीऊ काटना पड़ा और उसे प्लास्टिक सर्जरी कर नई जीभ दी गई. ऑपरेशन में प्लास्टिक सर्जरी के एचओडी डॉ विक्रांत ने मरीज के हाथ से मांस लेकर ही जीभ बनाया और उसे सफलता से लगाया. डॉक्टर जाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन की गांठ को ऑपरेशन से हटाया गया और कैंसर को भी हटाया गया उसके बाद तैयार की गई. जीभ को गर्दन की नस के माध्यम से जोड़ दिया गया. अब मरीज अपनी जीभ का इस्तेमाल कर सकता है और उसे उस जीभ से स्वाद भी महसूस हो सकता है.

ये भी पढ़ें: रिम्स का धन्यवादः चिकित्सकों ने बच्ची का इलाज कर बचाई जान, रंग लाया महीने भर का सतत प्रयास


डॉक्टरों ने बताया कि कि इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है और यह देश के बड़े शहरों में ही संभव है, लेकिन रिम्स के ईएनटी विभाग ने सुनील कुमार के जीभ का ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉक्टरों का दावा है कि इस तरह का ऑपरेशन झारखंड में पहली बार हुआ है. डॉक्टरों ने मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि जो लोग लगातार गुटखा और तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और उनके मुंह में नुकीली दांत निकल रही है वैसे लोग तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इस तरह की स्थिति में कभी भी कैंसर हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.