रांचीः पोक्सो की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के अभियुक्त अफताब अंसारी को दोषी ठहराते हुए IPC की धारा 376 और पोक्सो 6 में 10-10 साल की सजा साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर आरोपी को तीन-तीन माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. कुल मिलाकर आरोपी को 10 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना की सजा सुनाई है. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाहों की गवाही कराई गई है. वहीं बचाव पक्ष की तरफ से दो गवाहों की गवाही कराई गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में अगले 2 दिन सुनवाई स्थगित, सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की होगी सुनवाई
बता दें कि यह मामला साल 2015 का है जब नाबालिग पीड़िता अपने घर पर अकेली थी उस समय पास ही में किराए के मकान पर रहने वाला आरोपी आफताब अंसारी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. लड़की दिव्यांग है और वह अपने पैरों से ठीक तक चल भी नहीं सकती है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाहों की गवाही कराई गई. वहीं बचाव पक्ष की तरफ से दो गवाहों की गवाही कराई गई. दोनों पक्ष के गवाहों को सुनने के उपरांत अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है.