रांची: चर्चित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले (34th National Games Scam case) के आरोपी आरके आनंद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरके आनंद ने झारखंड हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई है. अब झारखंड हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है कि आरोपी आरके आनंद को तत्काल राहत मिलेगा या फिर मुश्किलें बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें- 34th National Games Scam: आरोपी आरके आनंद की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश
हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर
34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले (34th National Games Scam case) में लगाए गए आरोप को निरस्त करने की मांग को लेकर आरके आनंद ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद उन्होंने मामले की जांच कर रही एसीबी के विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. रांची के एसीबी के विशेष अदालत ने आरके आनंद की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. अब देखना अहम होगा कि झारखंड हाई कोर्ट से क्या फैसला आता है?
बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन झारखंड में किया गया था. जिसमें आरके आनंद नेशनल गेम ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष थे. खेल के आयोजन में हुए घोटाला की काफी चर्चा हुई. उसके बाद मामले की जांच का जिम्मा एसीबी को दिया गया. जांच के क्रम में एसीबी ने आरके आनंद को आरोपी बनाया, उन पर एफआईआर दर्ज की गई. एसीबी के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर उन्होंने पूर्व में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था.