ETV Bharat / city

यौन शोषण का आरोपी दीपांकर गिरफ्तार, थाने पहुंची मंगेतर, बीवी और पीड़िता - sexual exploitation in Ranchi

रांची सदर थाने में यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस हैरत में पड़ गई. जब यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नर्स के अलावा दो अन्य युवती भी अलग-अलग समय थाने पहुंची. थाना पहुंचने वाली दो युवतियों में एक आरोपी की पत्नी थी, जबकि दूसरी खुद को आरोपी का मंगेतर बता रही थी.

Accused of sexual abuse arrested
यौन शोषण का आरोपी दीपांकर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 1:16 AM IST

रांची: कोकर इलाके का रहने वाला दीपांकर पर पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने यौन शोषण और 8 लाख रुपये की ठगी का एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को दीपांकर को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी कोकर हैदर अली रोड निवासी दीपांकर मेहता है.

Accused of sexual abuse
आरोपी दीपांकर की तस्वीर

पीड़ित नर्स के अनुसार करीब एक साल पहले आरोपित दीपांकर ने खुद का नाम अजीत बता कर दोस्ती की थी. दोस्ती के बाद खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया. दोस्ती के बाद नजदीकियां बढ़ी, फिर शादी का झांसा दिया. झांसा देकर उससे मिलने पश्चिम बंगाल गया. वहां शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद रांची के कोकर इलाके के एक होटल में बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया.

घूमने के लिए गैंगटॉक ले गया था

आरोपी पीड़िता को घूमने के लिए गैंगटॉक भी ले गया था. इस बीच जरूरी काम बता कर 8 लाख रुपये की ठगी भी कर ली. रांची बुलाकर एक मंदिर में शादी भी रचाई. इसके बाद से वह बातचीत करना कम कर दिया. धीरे-धीरे नर्स को पता चला कि अजीत का नाम विजय है. जबकि यह नाम भी फर्जी थी. बाद में पता चला कि वह शादी-शुदा है. इसके बाद पीड़िता रांची के सदर थाना पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई.

पढ़ें- रांची की सड़कों पर बाइक में दिखे माही, फैंस ने धोनी संग ली सेल्फी

क्रिश्चिन बन एक को दिया था शादी का प्रस्ताव

पुलिस के अनुसार आरोपी की मंगेतर भी परिजनों के साथ सदर थाना पहुंची थी. वह क्रिश्चन समाज से थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित दीपांकर मोजेश बनकर उसे शादी का प्रस्ताव दिया था. घरवालों ने शादी के लिए हामी भर दी थी. हालांकि पीडि़ता ने लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई. बता दें कि एक साल पहले आरोपी दीपांकर की शादी हुई थी. पति की गिरफ्तारी की खबर सुन कर पत्नी भी थाने पहुची थी.

शादी के नाम पर करता है ठगी और यौन शोषण

पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपांकर कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण कर चुका है. पश्चिम बंगाल के रहने वाली नर्स के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दीपांकर का भंडा फूटा. अगर पुलिस उसे नहीं गिरफ्तार करती तो वह एक और लड़की की जिंदगी बर्बाद करता.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: आम मरीजों के लिए रिम्स प्रबंधन का निर्देश, कहा- बेवजह अस्पताल परिसर में न घूमें

थाने पहुंची दीपांकर की मंगेशकर ने बताया कि उससे भी शादी का वादा किया था. जिसके बाद उसने दीपांकर को अपने मां-बाप से मिलवाया था और शादी का दिन तय करने के लिए भी जल्द ही दीपांकर के घर जाने वाले थे. लेकिन इसी बीच यह पता चला कि दीपांकर शादीशुदा है जबकि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती के साथ भी धोखाधड़ी कर चुका है.

रांची: कोकर इलाके का रहने वाला दीपांकर पर पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने यौन शोषण और 8 लाख रुपये की ठगी का एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को दीपांकर को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी कोकर हैदर अली रोड निवासी दीपांकर मेहता है.

Accused of sexual abuse
आरोपी दीपांकर की तस्वीर

पीड़ित नर्स के अनुसार करीब एक साल पहले आरोपित दीपांकर ने खुद का नाम अजीत बता कर दोस्ती की थी. दोस्ती के बाद खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया. दोस्ती के बाद नजदीकियां बढ़ी, फिर शादी का झांसा दिया. झांसा देकर उससे मिलने पश्चिम बंगाल गया. वहां शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद रांची के कोकर इलाके के एक होटल में बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया.

घूमने के लिए गैंगटॉक ले गया था

आरोपी पीड़िता को घूमने के लिए गैंगटॉक भी ले गया था. इस बीच जरूरी काम बता कर 8 लाख रुपये की ठगी भी कर ली. रांची बुलाकर एक मंदिर में शादी भी रचाई. इसके बाद से वह बातचीत करना कम कर दिया. धीरे-धीरे नर्स को पता चला कि अजीत का नाम विजय है. जबकि यह नाम भी फर्जी थी. बाद में पता चला कि वह शादी-शुदा है. इसके बाद पीड़िता रांची के सदर थाना पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई.

पढ़ें- रांची की सड़कों पर बाइक में दिखे माही, फैंस ने धोनी संग ली सेल्फी

क्रिश्चिन बन एक को दिया था शादी का प्रस्ताव

पुलिस के अनुसार आरोपी की मंगेतर भी परिजनों के साथ सदर थाना पहुंची थी. वह क्रिश्चन समाज से थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित दीपांकर मोजेश बनकर उसे शादी का प्रस्ताव दिया था. घरवालों ने शादी के लिए हामी भर दी थी. हालांकि पीडि़ता ने लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई. बता दें कि एक साल पहले आरोपी दीपांकर की शादी हुई थी. पति की गिरफ्तारी की खबर सुन कर पत्नी भी थाने पहुची थी.

शादी के नाम पर करता है ठगी और यौन शोषण

पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपांकर कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण कर चुका है. पश्चिम बंगाल के रहने वाली नर्स के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दीपांकर का भंडा फूटा. अगर पुलिस उसे नहीं गिरफ्तार करती तो वह एक और लड़की की जिंदगी बर्बाद करता.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: आम मरीजों के लिए रिम्स प्रबंधन का निर्देश, कहा- बेवजह अस्पताल परिसर में न घूमें

थाने पहुंची दीपांकर की मंगेशकर ने बताया कि उससे भी शादी का वादा किया था. जिसके बाद उसने दीपांकर को अपने मां-बाप से मिलवाया था और शादी का दिन तय करने के लिए भी जल्द ही दीपांकर के घर जाने वाले थे. लेकिन इसी बीच यह पता चला कि दीपांकर शादीशुदा है जबकि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती के साथ भी धोखाधड़ी कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.