रांचीः राजधानी के सदर थाने की पुलिस ने हथियार प्लांट करने के मामले के आरोपी दिलावर खान और शब्बीर को दो दिन के रिमांड पर लिया है. गुरुवार को पुलिस दोनों को बिरसा मुंडा जेल से लेकर थाने लायी है, ताकि मामले में जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
देर रात तक पूछताछ
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी दिलावर से यह जानने का प्रयास कर रही है कि झुठी कहानी गढ़कर छापेमारी कराने और हथियार प्लांट करने के मामले में कौन-कौन लोग शामिल है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दिलावर ने कांके के हथियार सप्लायर से हथियार लेने की बात कही है. इसके साथ ही बताया है कि एक इंस्पेक्टर से पुराने संबंध की वजह से एटीएस से संपर्क हुआ छापेमारी कराई. गुरुवार के देर रात तक सिटी एसपी, सदर डीएसपी और सदर थाना प्रभारी दोनों आरोपियों से पूछताछ करते रहे.
और पढ़ें- मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी
क्या है मामला
गौरतलब है कि आरोपी दिलावर खान ने एटीएस को सिमी के आतंकवादी छिपे होने की सूचना दी थी. इसी आधार पर चार मई को बूटी मोड़ स्थित एक मकान में छापेमारी कर एटीएस की टीम ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आदिल अफरीदी और राकेश के खिलाफ एटीएस ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रांची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो एटीएस की प्राथमिकी ही झूठी निकली. जांच के क्रम में पाया गया कि आदिल और राकेश को फंसाने के लिए दिलावर ने हथियार ने प्लांट कर दोनों को पकड़वाया था. इसके बाद पुलिस ने दिलावर और उसके चालक शब्बीर को गिरफ्तार किया. दिलावर के घर से जमीन के कागजात भी पुलिस को मिले.