रांची: पत्रकार बैजनाथ पर हमले का प्रमुख आरोपी आकाश उर्फ बेंगा को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्रकार बैजनाथ अस्पताल में जीवन-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. रांची पुलिस ने हमले में शामिल मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा की तस्वीर जारी कर उसका पता बताने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.
इस मामले में रांची पुलिस की कुल 8 टीम लगातार काम कर रही थी. दो टीमें राज्य से बाहर भी छापेमारी कर रही थी. रांची पुलिस ने आरोपी की तस्वीर भी जारी करते हुए आरोपी का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: पत्रकार पर हमले के आरोपी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित, जारी किया गया पोस्टर
पुलिसिया जांच में यह सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने में तिरिल बस्ती के बेंगा उर्फ आकाश का हाथ है. बेंगा के साथ बैजनाथ का किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसी समय बेंगा ने बैजनाथ को ठिकाना लगाने की ठान ली थी. बताया जा रहा है कि 11 सितंबर की शाम को वह हथौड़ा लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा था. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बैजनाथ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उससे यह साफ है कि बैजनाथ को हथौड़े से ही मारा गया है.