रांचीः पुलिस ओरमांझी में हुए युवती की हत्या के आरोपी शेख बेलाल को गिरफ्तार करने के बाद ओरमांझी स्थित घटनास्थल पर लेकर पहुची पुलिस. वारदात वाली जगह पर ही बेलाल से पूछताछ की गई. पुलिस के सामने बेलाल ने अपना गुनाह भी कबूल किया है. इस दौरान शेख बेलाल ने पुलिस को यह बताया है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती का पहले गला घोंट कर हत्या की थी और फिर उसे ओरमांझी स्थित जंगल ले गया था. पुलिस के सामने शेख बेलाल ने घटनास्थल पर तमाम वह चीजें बताई कि किस तरह उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था.
बता दें कि गुरुवार को ही ओरमांझी हत्याकांड के आरोपी शेख बेलाल को गिरफ्तार कर लिया है. शेख बेलाल ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा गांव में अपने एक दोस्त के घर छिपकर रह रहा था. वह लगातार कई माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ही बेलाल को दबोच लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने बेलाल को दबोच लिया है. 9 दिनों बाद पुलिस ने बीते 12 जनवरी को युवती का सिर रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया था. सिर को नमक में डालकर रखा गया था. आरोपी ने नमक डालकर सिर को गलने के लिए छोड़ दिया था.