रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पहली बार इंटरव्यू के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अकाउंटेंट की नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने अकाउंटेंट नियुक्ति का आवेदन निकाला है. जिले के उपायुक्त के आदेश पर आवेदन निकाला गया है. जिसके तहत अकाउंटेंट की सैलरी 9,500 रुपए होगी.
पहले पार्ट टाइम एक अकाउंटेंट कार्यरत थे
ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पहले पार्ट टाइम एक अकाउंटेंट कार्यरत थे. लेकिन उनकी ओर से सही तरीके से लेखा-जोखा नहीं रखा जा रहा था. ऐसे में अब रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने इंटरव्यू के बाद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अकाउंटेंट की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इससे पहले भी पहाड़ी मंदिर में पुजारी की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू किया जा चुका है. जिसके बाद पुजारी की नियुक्ति की गई थी.
ये भी पढ़ें- एनीमिया से एक ही परिवार में तीसरी मौत, घर पहुंचे डीसी
11 महीने का कॉन्ट्रैक्ट
पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से निकाले गए आवेदन में साफ किया गया है कि 11 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर अकाउंटेंट बहाल किया जाएगा. अगर अकाउंटेंट का कार्य संतोषजनक पाया जाएगा तो उनकी सेवा विस्तार की जाएगी. साथ ही सैलरी की बढ़ोतरी सेवा विस्तार के समय कोषाध्यक्ष, सचिव और अध्यक्ष के निर्देश पर की जा सकेगी.
28 सितंबर, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
अकाउंटेंट पद के आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन के साथ फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य योग्यता, कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर 28 सितंबर तक पहाड़ी मंदिर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
जरूरी कागजात
इंटरव्यू की तिथि की जानकारी आवेदन करने वाले व्यक्ति को मोबाइल नंबर, समिति की ओर से संचालित वेबसाइट और मंदिर की सूचना पट्ट पर जारी की जाएगी. इंटरव्यू के समय आवेदक दिए गए कागजातों की ओरिजिनल कॉपी लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना के दौर में बैंककर्मी हैं साइलेंट वॉरियर, राज्य की 3 हजार शाखाओं में निभा रहे ड्यूटी
बंद है मंदिर
कोरोना संक्रमण काल में ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर बंद है, सिर्फ पुजारी ही वहां सुबह शाम पूजा अर्चना कर रहे हैं. हालांकि, पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था जारी है. साथ ही निर्धारित सहयोग राशि देकर भक्त रुद्राभिषेक और विशेष पूजा करा सकते हैं.