रांचीः राजधानी के बूटी मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दोनों बच्चों की दादी बुरी तरह से घायल है. जिसका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
रांची से रजरप्पा जा रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार रांची लेक रोड के रहने वाले विनय वर्मा का पूरा परिवार दो बाइक पर सवार हो कर रजरप्पा स्थित माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था. एक बाइक पर विनय वर्मा दोनों बच्चे छह माह का बेटा लुभान और बेटी निकिता और उनकी दादी बैठी हुई थी. जबकि दूसरी बाइक पर विनय वर्मा की पत्नी और उनका एक रिश्तेदार. इसी बीच बूटी मोड़ से आगे बढ़ने पर विनय वर्मा की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इसकी वजह से दोनों बच्चे सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने दोनों बच्चों और उनकी दादी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही छह माह के लुभान और उसकी बहन निकिता की मौत हो गई.
लापरवाही बनी हादसे की वजह
राजधानी रांची में आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वाहन चलाने वाले लोगों की लापरवाही है. रविवार की सुबह हुआ यह हादसा भी लापरवाही की वजह से ही घटित हुआ. एक ही बाइक में चार लोग बैठ कर जा रहे थे, जिसकी वजह से बाइक डिसबैलेंस हुई और सवार सड़क पर गिर पड़े. जिसके बाद पीछे से आ रहे हैं वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया