रांची: राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर बड़ा वार करने की तैयारी में है. एसीबी और विभिन्न विभाग के मुख्य निगरानी अधिकारी के सहयोग से विभागों के इंजीनियर और ठेकेदारों के सांठ-गांठ और उनके गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. दोतरफा सांठ-गांठ के कारण सरकार को हुए नुकसान और घोटालों को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर 14 अप्रैल तक बंद, श्रद्धालुओं से न आने की अपील
रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही इसे मंत्रिमंडल और निगरानी विभाग को भेजा जाएगा. विभाग की सहमति के बाद एसीबी संबंधित इंजीनियरों और ठेकेदारों के खिलाफ पीई दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
संदिग्ध अफसरों की बन रही सूची
एसीबी संदिग्ध चरित्र के अफसरों की सूची भी तैयार कर रही है. जब कभी भी राज्य सरकार को उन अफसरों के बारे में जानकारी की जरूरत होगी, एसीबी उसे मुहैया कराएगी. एसीबी के द्वारा अफसरों की निगरानी व उनके गतिविधियों पर नियंत्रण का काम भी शुरू किया जाएगा.
पहली बार सरकारी प्रतिष्ठानों पर छापा, अब विभागों की बारी
राज्य गठन के बाद एसीबी ने पहली बार सरकारी प्रतिष्ठान थानों, रजिस्ट्री कार्यालय और नगर निगम में औचक छापेमारी कर गड़बड़ी पकड़ी थी. इन गड़बड़ियों पर रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जा चुकी है. ऐसी ही कार्रवाई एसीबी के द्वारा विभिन्न विभागों में भी की जाएगी. विभाग के नोडल पदाधिकारी की मौजूदगी में एसीबी कभी भी औचक छापेमारी कर सकती है.