ETV Bharat / city

बंधु तिर्की एक बार फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में एसीबी ने फाइल किया रिजॉइंडर - रांची कोर्ट की खबर

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ रिजॉइंडर फाइल किया गया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ई़डी की जांच शुरू होने के बाद बंधु तिर्की ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था, जिसे लेकर अदालत में याचिका दायर की थी. जिसके बाद एसीबी ने रिजॉइंडर फाइल किया है.

acb filed rejoinder in ranchi court
acb filed rejoinder in ranchi court
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 2:53 PM IST

रांचीः आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सजा होने के बाद एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. रांची व्यवहार न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट में एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है. मामले में ईडी की जांच शुरू किए जाने के बाद बंधु तिर्की की ओर से एसीबी कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दायर की गई थी, जिसका जवाब देते हुए एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है.


पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल सजा मिलने के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है. जिस पर बंधु तिर्की ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन अदालत में दायर किया था. जिस पर एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है, दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी. जिसके बाद ही यह सुनिश्चित हो पाएगा कि बंधु तिर्की द्वारा खुद पर लगे आरोप को निराधार बताना कितना सही है.

जानकारी देते एसीबी लोक अभियोजक
झारखंड में हुए 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, आयोजन समिति के सचिव एसएम हाशमी, तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक पर 2010 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था. झारखंड में साल 2007 में राष्ट्रीय खेल का आयेाजन होना था. हालांकि तैयारी पूरी नहीं होने के कारण 34वें राष्ट्रीय खेल साल 2011 में झारखंड में आयोजित हुए. राष्ट्रीय खेल के आयेाजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए. आंकलन के मुताबिक 28.34 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ. जिसके बाद साल 2010 में एसीबी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की.

रांचीः आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सजा होने के बाद एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. रांची व्यवहार न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट में एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है. मामले में ईडी की जांच शुरू किए जाने के बाद बंधु तिर्की की ओर से एसीबी कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दायर की गई थी, जिसका जवाब देते हुए एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है.


पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल सजा मिलने के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है. जिस पर बंधु तिर्की ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन अदालत में दायर किया था. जिस पर एसीबी की ओर से रिजॉइंडर फाइल किया गया है, दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी. जिसके बाद ही यह सुनिश्चित हो पाएगा कि बंधु तिर्की द्वारा खुद पर लगे आरोप को निराधार बताना कितना सही है.

जानकारी देते एसीबी लोक अभियोजक
झारखंड में हुए 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, आयोजन समिति के सचिव एसएम हाशमी, तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक पर 2010 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था. झारखंड में साल 2007 में राष्ट्रीय खेल का आयेाजन होना था. हालांकि तैयारी पूरी नहीं होने के कारण 34वें राष्ट्रीय खेल साल 2011 में झारखंड में आयोजित हुए. राष्ट्रीय खेल के आयेाजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए. आंकलन के मुताबिक 28.34 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ. जिसके बाद साल 2010 में एसीबी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की.
Last Updated : Apr 7, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.