रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा रिश्वत लेने को वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का है. यहां काम करने वाले क्लर्क कुंदन कुमार को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा यह पहला मौका है जब रिम्स अस्पताल में दबिश दी गई है.
Arresting in Ranchi: रिश्वत लेते रिम्स का क्लर्क गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई - रिम्स का क्लर्क गिरफ्तार
रांची के रिम्स में कार्यरत क्लर्क को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
![Arresting in Ranchi: रिश्वत लेते रिम्स का क्लर्क गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई acb arrested clerk of rims](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14897263-878-14897263-1648791467845.jpg?imwidth=3840)
acb arrested clerk of rims
रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा रिश्वत लेने को वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का है. यहां काम करने वाले क्लर्क कुंदन कुमार को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा यह पहला मौका है जब रिम्स अस्पताल में दबिश दी गई है.