ETV Bharat / city

RU छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 65 सीटों पर लहराया परचम - Ranchi University Students Union Elections

रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर परचम लहराया है. पहले 100 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन लोहरदगा की 5 सीटों पर नामांकन रद्द होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए गए. इसमें 22 सीटों पर पहले ही एबीवीपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली. बाकी बची 72 सीटों पर चुनावी दंगल देखने को मिला. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल 65 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, आजसू ने 6 और आदिवासी छात्रसंघ (एसीएस) ने 22 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

RU छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:20 PM IST

रांची: विश्वविद्यालय रांची छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जलवा बरकरार दिखा. 95 सीटों में अधिकतर सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया है. पीजी विभाग में भी एबीवीपी के पक्ष में ही 5 सीट आई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर परचम लहराया है. पहले 100 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन लोहरदगा की 5 सीटों पर नामांकन रद्द होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए गए. इसमें 22 सीटों पर पहले ही एबीवीपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली. बाकी बची 72 सीटों पर चुनावी दंगल देखने को मिला. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल 65 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, आजसू ने 6 और आदिवासी छात्रसंघ (एसीएस) ने 22 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की प्रत्यक्ष प्रणाली के मतदान में कुल 99 हजार 877 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 138 बूथों पर रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य भर के कॉलेजों में वोटिंग हुई थी. मतदान के दौरान भी रांची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ विद्यार्थी संगठनों द्वारा हंगामा किया गया. वहीं, पीजी विभाग में काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया, जबकि दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी इस बड़ी जीत को लेकर जश्न के माहौल में डूबा दिखा.

ये भी पढ़ें- चतरा: सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से कहा- कहीं भी मत फेंके कचरा

22 सितंबर को ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आधिकारिक रूप से विभिन्न छात्र संगठन जब प्रमाण पत्र सौंपेंगे तब यह स्पष्ट होगा कि किस छात्र संगठन ने कितनी सीटें जीती हैं. दो निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीतने की सूचना है. कुल मिलाकर इस साल के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ही रांची विश्वविद्यालय कैंपस का बादशाह बना है.

रांची: विश्वविद्यालय रांची छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जलवा बरकरार दिखा. 95 सीटों में अधिकतर सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया है. पीजी विभाग में भी एबीवीपी के पक्ष में ही 5 सीट आई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर परचम लहराया है. पहले 100 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन लोहरदगा की 5 सीटों पर नामांकन रद्द होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए गए. इसमें 22 सीटों पर पहले ही एबीवीपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली. बाकी बची 72 सीटों पर चुनावी दंगल देखने को मिला. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल 65 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, आजसू ने 6 और आदिवासी छात्रसंघ (एसीएस) ने 22 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की प्रत्यक्ष प्रणाली के मतदान में कुल 99 हजार 877 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 138 बूथों पर रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य भर के कॉलेजों में वोटिंग हुई थी. मतदान के दौरान भी रांची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ विद्यार्थी संगठनों द्वारा हंगामा किया गया. वहीं, पीजी विभाग में काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया, जबकि दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी इस बड़ी जीत को लेकर जश्न के माहौल में डूबा दिखा.

ये भी पढ़ें- चतरा: सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से कहा- कहीं भी मत फेंके कचरा

22 सितंबर को ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आधिकारिक रूप से विभिन्न छात्र संगठन जब प्रमाण पत्र सौंपेंगे तब यह स्पष्ट होगा कि किस छात्र संगठन ने कितनी सीटें जीती हैं. दो निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीतने की सूचना है. कुल मिलाकर इस साल के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ही रांची विश्वविद्यालय कैंपस का बादशाह बना है.

Intro:'
रांची।

रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जलवा बरकरार दिखा .95 सीटों में से अधिकतर सीटों में एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया है. हालांकि पीजी विभाग में मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अन्य छात्र संगठनों के द्वारा दोबारा मतगणना करवाया जा रहा है.प्रथम चरण के मतगणना में भी एबीवीपी के पक्ष में ही पीजी विभाग के पांचों सीट आ चुका था.



।Body:रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर परचम लहराया है. पहले 100 सीटों पर चुनाव होनी थी. लेकिन लोहरदगा के 5 सीटों पर नामांकन रद्द कर दिए जाने के बाद 95 सीटों पर चुनाव संपन्न कराई गई इसमें 22 सीटें पहले ही एबीवीपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर लिया था .बाकी बचे 72 सीटों पर चुनावी दंगल देखने को मिला. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल 67 सीटों पर कब्जा जमा लिया है .वहीं आजसू 6 जेसीएम 22 सीटों पर जीत दर्ज की है.गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के प्रत्यक्ष प्रणाली के मतदान में कुल 99 हजार 877 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग किया था. कुल 138 बूथों पर रांची विश्वविद्यालय के संबद्ध राज्य भर के कॉलेजों में वोटिंग हुई थी. मतदान के दौरान भी रांची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ विद्यार्थी संगठनों द्वारा हंगामा किया गया था. वहीं काउंटिंग के दौरान भी पीजी विभाग में काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया है. जबकि दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने इस बड़ी जीत को लेकर जश्न के माहौल में डूबे दिखे.




हालांकि पीजी विभाग का मामला अभी फंसा हुआ है .एक चरण के काउंटिंग में पीजी विभाग के तमाम सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत सुनिश्चित की गई थी .लेकिन अन्य छात्र संगठनों के हंगामे के बाद पीजी विभाग के पांचों सीटों पर रिकाउंटिंग की जा रही है. रिकाउंटिंग के बाद ही पीजी विभाग का मामला सुलझ पाएगा. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं .वहीं जबरदस्त हो हंगामा भी किया जा रहा है .विश्वविद्यालय प्रशासन को भाजपा और आरएसएस का दलाल तक अन्य छात्र संगठन द्वारा कहा जा रहा है.


Byte-याज्ञवल्क्य शुक्ला,प्रदेश संगठन महामंत्री एवीबीपीConclusion:हालांकि अभी भी कई सीटों पर स्पष्ट होना बाकी है .22 सितंबर को ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आधिकारिक रूप से विभिन्न छात्र संगठन जब प्रमाण पत्र सौंपेंगे तब यह स्पष्ट होगा कि किस छात्र संगठन ने कितनी सीटें जीती है .दो निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जितने की सूचना है .कुल मिलाकर इस वर्ष के छात्र संघ चुनाव में भी एबीवीपी ही रांची विश्वविद्यालय कैंपस का बादशाह बना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.