रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही छात्र मुद्दों को लेकर मुखर रहा है, लेकिन कोरोना महामारी संक्रमण काल में इस छात्र संगठन ने बेहतरीन प्रयास किया है और यह प्रयास कहीं ना कहीं सफल भी होता दिख रहा है. छात्र संगठन होने के बावजूद इस संगठन के कार्यकर्ता समाजसेवी संगठनों के तर्ज पर रोजाना गरीब और जरूरतमंदों के बीच खाना, राशन मुहैया करवा रहे हैं.
लालपुर स्थित अपने प्रांतीय कार्यालय में छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सामाजिक दूरी अभियान का पालन करते हुए कतारबद्ध कराकर गरीबों को खाना खिला रहे हैं. प्रतिदिन 450 गरीब परिवारों के बीच यह खाना बांटा जा रहा है. प्रांतीय कार्यालय में ही एहतियातन और सतर्कता बरतते हुए खाना पकाया जाता है. फिर गरीबों के बीच खाना बांटा जाता है. वहीं, एबीवीपी की ओर से शिशुओं के लिए दूध का भी वितरण किया जा रहा है. प्रत्येक दिन ऐसे परिवारों के बीच दूध और दूध का पैकेट बांटा जा रहा है जिनके घर में छोटे बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें-पलामूः स्टोन माइंस हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, 10 माओवादियों के खिलाफ FIR दर्ज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता आपस में चंदा इकट्ठा कर और छात्र शक्ति का परिचय देते हुए इस काम को बखूबी सफलतापूर्वक प्रत्येक दिन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की माने तो एबीवीपी छात्र संगठनों का एक ऐसा समूह है जो विपत्ति की घड़ी में देश के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता है. छात्रों से जुड़े मुद्दे हो या फिर सामाजिक परेशानियां हर परिस्थिति में एबीवीपी के कार्यकर्ता खड़े जरूर रहते हैं और यह इसी का एक उदाहरण मात्र है.