रांची: सैकड़ों युवा राष्ट्रीय जनता दल में सम्मिलित हुए हैं. धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. मौके पर उपस्थित युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने इस दौरान कहा कि राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रखी गई थी, जहां कई लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि अब वे झारखंड में पूरी मजबूती के साथ काम करेंगे और युवाओं को जोड़ने का अभियान अब लगातार चलता रहेगा.
'राजद को मजबूत बनाएंगे'
वहीं, इंडियन मुस्लिम लीग से इस्तीफा देकर आए मुफ्ती अब्दुल्लाह कासमी ने भी राजद जॉइन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग को सम्मान मिलता है. पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया. यह एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, मजदूर सभी का हित चाहती है, उन्होंने कहा कि मिलकर राजद को मजबूत बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना को पांव पसारने से रोकना आसान नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
छात्रों ने थामा दामन
वहीं, झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के छात्र प्रकोष्ट की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार यादव और संचालन छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी सोलंकी ने की. शुभम कुमार गुप्ता और अभय कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद में 12 छात्र नेता ने सदस्यता ली. शुभम वर्मा, अमन कुमार, मनीष सोनी, संजय उरांव, अन्शुमन चौधरी, नितेश कुमार, सुरेश कुमार, अभिजीत कुमार, धीरज कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, 12 सदस्य को राष्ट्रीय जनता दल में स्वागत किया गया.