रांची: राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व बाल संरक्षण आयोग जिला परिषद आरती कुजूर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. आरती कुजूर ने राज्य में बाल संरक्षण आयोग और महिला आयोग अध्यक्ष की जल्द से जल्द बहाली करने को लेकर मांग की है.
सीएम को लिखा पत्र
पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से 30 लड़कियों को गुजरात भेजने का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला परिषद ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि जल्द से जल्द बच्चियों की रिहाई कराई जाए. जमशेदपुर में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद आरती कुजूर ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर यह अवगत कराया कि राज्य में बाल संरक्षण आयोग की पद खाली होने की वजह से ज्यादातर मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पत्नी की टांग तोड़ खुद को चाकू मार की आत्महत्या, बेरोजगारी से था परेशान
पेंडिंग पड़े पद को जल्द भरें
आरती कुजूर ने कहा कि अध्यक्ष पद खाली है, जिसको लेकर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए जिला परिषद आरती कुजूर ने लिखा है कि जितनी जल्दी हो सके सरकार इन दोनों पेंडिंग पड़े पद को जल्द भरें.