ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: AAP की पहली लिस्ट जारी, रांची से लड़ेंगे राजन कुमार सिंह

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी की पहली सूची में रांची समेत कुल 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है.

लिस्ट जारी करते आम आदमी पार्टी के नेता
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 7:23 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी की पहली सूची में रांची समेत कुल 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. पार्टी कुल 40 से 45 सीटों पर झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेगी. दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

40 से 45 सीटों पर देगी प्रत्याशी
एक तरफ जहां झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के तमाम राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट धीरे-धीरे जारी हो रही है. वहीं झारखंड के मुखर क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. हालांकि आप की यह पहली सूची है. इसके बाद आप द्वारा और दो सूची जारी की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस प्रदेश में कुल 40 से 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगी.

2024 में जीतना है विधानसभा चुनाव
एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी उपस्थिति दर्ज कराएगी. उनका टारगेट वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना है. इस मौके पर कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के सवाल पर आप के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा कि यह गठबंधन पंक्चर रिपेयर कराना जैसा है. इससे कुछ आने-जाने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग

करना पड़ा विरोध का सामना
आम आदमी पार्टी ने अपने आप को इस गठबंधन से अलग रखा और अपने बूते पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. आम आदमी पार्टी को भी लिस्ट जारी करने के दौरान विवादों का सामना करना पड़ा कुछ क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूची जारी करने के दौरान जमकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाए.

इन्हें मिला टिकट

  • रांची- राजन कुमार सिंह
  • हटिया - आलोक शरण प्रसाद
  • डालटनगंज- अभय सिंह चेरो
  • विश्रामपुर - डॉ मसरूर अहमद खान
  • हुसैनाबाद- कन्हैया विश्वकर्मा (के विश्वा)
  • भवनाथपुर- राजेंद्र पासवान
  • घाटशिला- एडवोकेट सुभाष समद
  • जमशेदपुर वेस्ट- शंभूनाथ चौधरी
  • मजगांव- रोशनी सिंकू
  • मनोहरपुर- मुन्नीलाल सुरीन
  • कोडरमा- डॉ संतोष मानव
  • बोकारो- हरेंद्र नाथ चौबे
  • नाला- हेमकांत ठाकुर
  • दुमका- नीरू हरदा
  • गढ़वा- उमा देवी

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी की पहली सूची में रांची समेत कुल 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. पार्टी कुल 40 से 45 सीटों पर झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेगी. दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

40 से 45 सीटों पर देगी प्रत्याशी
एक तरफ जहां झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के तमाम राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट धीरे-धीरे जारी हो रही है. वहीं झारखंड के मुखर क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. हालांकि आप की यह पहली सूची है. इसके बाद आप द्वारा और दो सूची जारी की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस प्रदेश में कुल 40 से 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगी.

2024 में जीतना है विधानसभा चुनाव
एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी उपस्थिति दर्ज कराएगी. उनका टारगेट वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना है. इस मौके पर कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के सवाल पर आप के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा कि यह गठबंधन पंक्चर रिपेयर कराना जैसा है. इससे कुछ आने-जाने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग

करना पड़ा विरोध का सामना
आम आदमी पार्टी ने अपने आप को इस गठबंधन से अलग रखा और अपने बूते पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. आम आदमी पार्टी को भी लिस्ट जारी करने के दौरान विवादों का सामना करना पड़ा कुछ क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूची जारी करने के दौरान जमकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाए.

इन्हें मिला टिकट

  • रांची- राजन कुमार सिंह
  • हटिया - आलोक शरण प्रसाद
  • डालटनगंज- अभय सिंह चेरो
  • विश्रामपुर - डॉ मसरूर अहमद खान
  • हुसैनाबाद- कन्हैया विश्वकर्मा (के विश्वा)
  • भवनाथपुर- राजेंद्र पासवान
  • घाटशिला- एडवोकेट सुभाष समद
  • जमशेदपुर वेस्ट- शंभूनाथ चौधरी
  • मजगांव- रोशनी सिंकू
  • मनोहरपुर- मुन्नीलाल सुरीन
  • कोडरमा- डॉ संतोष मानव
  • बोकारो- हरेंद्र नाथ चौबे
  • नाला- हेमकांत ठाकुर
  • दुमका- नीरू हरदा
  • गढ़वा- उमा देवी
Intro:रांची।

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है .इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है .आम आदमी की पहली सूची में रांची समेत कुल 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है .पार्टी ने निर्णय लिया है .कुल 40 से 45 सीटों पर झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेगी. दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.


Body:एक तरफ जहां झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के तमाम राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट धीरे-धीरे जारी हो रही है .वहीं झारखंड के मुखर क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है .हालांकि आप की यह पहली सूची है. इसके बाद आप द्वारा और दो सूची जारी की जाएगी .आम आदमी पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस प्रदेश में कुल 40 से 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगी.

पहली सूची.

रांची- राजन कुमार सिंह
हटिया -आलोक शरण प्रसाद
डाल्टनगंज -अभय सिंह चेरो
विश्रामपुर -डॉ मसरूर अहमद खान
हुसैनाबाद -कन्हैया विश्वकर्मा (के विश्वा )
भवनाथपुर -राजेंद्र पासवान
घाटशिला -एडवोकेट सुभाष समद
जमशेदपुर वेस्ट- संभूनाथ चौधरी
मजगांव -रोशनी सिंकू
मनोहरपुर- मुन्नीलाल सुरीन
कोडरमा -डॉ संतोष मानव
बोकारो -हरेंद्र नाथ चौबे
नाला- हेमकांत ठाकुर
दुमका -नीरू हरदा
गढ़वा-उमा देवी


एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी उपस्थिति दर्ज कराएगी .उनका टारगेट वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना है.




Conclusion:मौके पर कांग्रेस राजद झामुमो गठबंधन के सवाल पर आप के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा कि यह गठबंधन पंक्चर रिपेयर कराना जैसा है. इससे कुछ आने जाने वाला नहीं है. आंदोलन में गठबंधन होती है ना कि चुनाव के समय .इसलिए आम आदमी पार्टी ने अपने आप को इस गठबंधन से अलग रखा और अपने बूते पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

बाइट-जय शंकर चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष, आप।

सीट बंटवारे को लेकर हुई विरोध।

सलाखें अन्य पार्टियों की तरह आम आदमी पार्टी को भी लिस्ट जारी करने के दौरान विवादों का सामना करना पड़ा कुछ क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूची जारी करने के दौरान जमकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाए कहा कि गलत तरीके से प्रत्याशियों को आप द्वारा टिकट दी जा रही है ऐसे में आम आदमी पार्टी का खाता खोलना भी मुश्किल होगा.
Last Updated : Nov 11, 2019, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.