रांची: झारखंड में निकाय चुनाव (Municipal Elections in Jharkhand) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) भी पूरी तैयारी में है. माना जा रहा है कि सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने झारखंड सरकार से मांग की है कि प्रदेश में दलीय अधार पर निकाय चुनाव करवाया जाए.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नगर निकाय चुनाव समिति सदस्य दीप नारायण सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में झारखंड प्रदेश के अधिकतर नगर निकायों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते कर आएं हैं.आज वही लोग नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत को चला रहे हैं. आज के समय में पूरे प्रदेश में नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोग मूलभूत आवश्यकता पानी-बिजली, साफ-सफाई, सीवर जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. अधिकतर लोग टैक्स से परेशान हैं. भाजपा नगर निकाय में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार कर जनता को लूटने रही है. आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को जनता जवाब देगी और आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में निकाय चुनाव में जनता पसंद करेगी.
ये भी पढ़ें: Panchayat Elections: पंचायत से पहले नगर निकाय चुनाव की तैयारी, सरकार की हरी झंडी का इंतजार
नगर निकाय चुनाव समिति सदस्य प्रेम कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में झारखंड के लोगों की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी. पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी. नगर निगम चुनाव समिति सदस्य आबीद आली ने कहा कि झारखंड प्रदेश नगर निकाय में भाजपा ने लंबे समय तक शासन करने के बाद भी लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं दे पाई. पार्टी ने सरकार से सूबे में जल्द ही नगर पंचायत की चुनाव कराने की मांग की है.