रांचीः 9 जून को शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अभिभावक संघ, निजी स्कूल एसोसिएशन और शिक्षा विभाग के बीच स्कूल फीस को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही पहले ही उत्पाद विभाग के सभागार में शिक्षा मंत्री और निजी स्कूल एसोसिएशन के बीच एक चरण की बैठक हो चुकी है. उस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था. कहा गया था कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दूसरी बैठक आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण का कार्यकाल समाप्त, कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं
इस बैठक में अभिभावक संघ अपना पक्ष रखेंगे, तो वहीं निजी स्कूल एसोसिएशन अपनी दलील देंगे. दोनों के बीच सहमति बनने पर इस मामले में उचित निर्णय, मुख्य सचिव और शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार लिया जाएगा. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बैठक में निजी स्कूल प्रबंधक और अभिभावक संघ को भी संयुक्त रूप से बुलाया गया है.
पारा शिक्षक नियमावली पर भी होगी चर्चा
बैठक के बाद पारा शिक्षक संघ के साथ भी शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक है. जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षकों की नियमावली और वेतनमान को लेकर विशेष रूप से चर्चा होनी है. पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल और शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के अलावा विभागीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. पारा शिक्षकों से जुड़े नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आगे बढ़कर इस पर चर्चा करने की बात कही है.
नई स्थानांतरण नीति के तहत होगा शिक्षकों का तबादला
जोन के हिसाब से शिक्षकों का तबादला करने पर भी विभाग विचार कर रहा है. शिक्षकों की सूची तैयार कर 5 जोन में बांटकर शिक्षकों के तबादले की तैयारी है. नई स्थानांतरण नीति के तहत शिक्षकों का तबादला करने पर विभाग ने सहमति दी है. शिक्षकों को सहूलियत देने के उद्देश्य से विभाग जिला स्तर पर तबादला करेगा. जिसमें अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्रावधान किया गया है. ऐसे शिक्षक जिन्होंने विभाग को इस संबंध में आवेदन दिया है. उन शिक्षकों का तबादला जिला स्तर पर किया जाएगा.