ETV Bharat / city

पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार - रांची में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर रहने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण के शिकार होने लगी है. बता दें कि अनलॉक के शुरुआत से लेकर अब तक 96 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

96 policemen corona positive in Ranchi, Policemen are getting corona positive in Ranchi, Corona positive growing in Ranchi, रांची में  96 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, रांची में  पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव, रांची में  बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव
रांची पुलिस
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:19 PM IST

रांची: झारखंड में अब पुलिसवालों पर भी कोरोना का कहर साफ नजर आ रहा है. पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में मात्र एक पुलिसकर्मी ही कोरोना से संक्रमित हुआ था. लेकिन अनलॉक के शुरुआत से लेकर अब तक यह आंकड़ा बढ़कर 96 हो गया है.

देखें पूरी खबर

सड़क पर तैनात पुलिस बल ज्यादा प्रभावित

कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर रहने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण के शिकार होने लगे हैं. कोरोना का खतरा पुलिस फोर्स पर मंडराने लगा है. कोरोना को लेकर फोर्स में दहशत का माहौल है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक आए रिपोर्ट में झारखंड के अलग-अलग जिलों से कुल 96 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. 96 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर का, पुलिस निरीक्षक स्तर के दो अधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 6 अधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 19 अधिकारी , 11 हवलदार, 43 आरक्षी और चालक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तीन और होमगार्ड के 7 जवान पॉजिटिव हैं. यह रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक की है.

ये भी पढ़ें- रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी

थानों में आम लोगों की एंट्री बंद

राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी कोरोना प्रभावित थानों में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. जिन लोगों को थाने में सनहा, एफआईआर या फिर कोई अन्य शिकायत देनी है, वह थाने के गेट के बाहर से ही शिकायत पत्र दे रहे हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित थानों के थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. साथ ही थाने में ड्यूटी करने वाले और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को यथास्थिति में क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है. जो थाने में रह रहे हैं, उन्हें थाने में ही रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जो घर गए हैं, उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

रांची: झारखंड में अब पुलिसवालों पर भी कोरोना का कहर साफ नजर आ रहा है. पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में मात्र एक पुलिसकर्मी ही कोरोना से संक्रमित हुआ था. लेकिन अनलॉक के शुरुआत से लेकर अब तक यह आंकड़ा बढ़कर 96 हो गया है.

देखें पूरी खबर

सड़क पर तैनात पुलिस बल ज्यादा प्रभावित

कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर रहने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण के शिकार होने लगे हैं. कोरोना का खतरा पुलिस फोर्स पर मंडराने लगा है. कोरोना को लेकर फोर्स में दहशत का माहौल है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक आए रिपोर्ट में झारखंड के अलग-अलग जिलों से कुल 96 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. 96 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर का, पुलिस निरीक्षक स्तर के दो अधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 6 अधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 19 अधिकारी , 11 हवलदार, 43 आरक्षी और चालक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तीन और होमगार्ड के 7 जवान पॉजिटिव हैं. यह रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक की है.

ये भी पढ़ें- रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी

थानों में आम लोगों की एंट्री बंद

राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी कोरोना प्रभावित थानों में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. जिन लोगों को थाने में सनहा, एफआईआर या फिर कोई अन्य शिकायत देनी है, वह थाने के गेट के बाहर से ही शिकायत पत्र दे रहे हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित थानों के थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. साथ ही थाने में ड्यूटी करने वाले और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को यथास्थिति में क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है. जो थाने में रह रहे हैं, उन्हें थाने में ही रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जो घर गए हैं, उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.