रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा रोड के पास से कैब और कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास से लूटी गई बोलेरो मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर 9 कांड में शामिल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
9 अपराधी गिरफ्तारी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रांची पुलिस अधीक्षक के निर्देशा छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसमें यह सफलता मिली है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पिकअप वैन, लूट में इस्तेमाल बोलेरो सहित हथियार के साथ 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंजः महिला और मासूम बच्ची का कुएं से मिला शव, पति पर हत्या का आरोप
पुलिस कर रही जांच
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की कोविड-19 जांच कराई गई, जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.