ETV Bharat / city

रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत - ranchi police

राजधानी रांची में नए साल का जश्न मना कर शराब के नशे में धुत लोग अपने रफ्तार का कहर गरीबों पर बरपा रहे हैं. 31 दिसंबर की रात रांची के चुटिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सात मजदूरों को कुचल दिया.

car accident in Ranchi
कार दुर्घटना
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:18 PM IST

रांची: नए साल के जश्‍न में डूबे लोग नशे में गरीबों पर कहर भी बरपा रहे हैं. 31 दिसंबर की देर रात शराब के नशे में धुत एक रईसजादा ने दो मजदूरों की जान ले ली. हादसे के शिकार हुए मजदूर नए साल की पार्टी में खाना बनाकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

देखिए पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
राजधानी रांची में नए साल का जश्न मना कर शराब के नशे में धुत लोग अपने रफ्तार का कहर गरीबों पर बरपा रहे हैं. 31 दिसंबर की रात रांची के चुटिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सात मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. चार अन्‍य मजदूरों का इलाज रिम्‍स में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, लगभग 10 की संख्या में मजदूर खाना बना कर चुटिया स्थित अपने लॉज लौट रहे थे. इसी बीच हरमू की ओर से आ रही कार सबको रौंदते हुए निकल गई. कार चालक तेजी से रांची स्टेशन की ओर भागा. इसी बीच कार किसी वजह से बंद हो गई. कार का पीछा कर रही भीड़ उग्र हो गई और गुस्साए लोगों ने कार चालक को बाहर निकाल कर जमकर पीटा. इस दौरान भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ भी की. ड्राइवर को पुलिस ने किसी तरह से बचाया और थाने की हाजत में बंद कर उसकी जान बचाई.

रांची के सिकिदरी के है मजदूर
रफ्तार के कहर की वजह से घायल हुए सात मजदूरों का रांची के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सभी मजदूर रांची के सिकिदरी इलाके के रहने वाले हैं. दुर्घटना में मरने वालों में एक का नाम अजय भोक्ता है, जबकि दूसरे का नाम बादल करमाली है. मजदूर रांची के एक नामी कैटरर के लिए काम किया करते थे.

ये भी पढ़ें: दशम फॉल में पिकनिक की धूम, दूर-दूर से आ रहे सैलानी
कार थाने में, ड्राइवर हवालात में
रांची के चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि कार चालक को भीड़ से बचा कर थाने लाया गया है. फिलहाल, उसे हवालात में रखा गया है उस पर कार्रवाई की जा रही है. उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.

रांची: नए साल के जश्‍न में डूबे लोग नशे में गरीबों पर कहर भी बरपा रहे हैं. 31 दिसंबर की देर रात शराब के नशे में धुत एक रईसजादा ने दो मजदूरों की जान ले ली. हादसे के शिकार हुए मजदूर नए साल की पार्टी में खाना बनाकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

देखिए पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
राजधानी रांची में नए साल का जश्न मना कर शराब के नशे में धुत लोग अपने रफ्तार का कहर गरीबों पर बरपा रहे हैं. 31 दिसंबर की रात रांची के चुटिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सात मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. चार अन्‍य मजदूरों का इलाज रिम्‍स में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, लगभग 10 की संख्या में मजदूर खाना बना कर चुटिया स्थित अपने लॉज लौट रहे थे. इसी बीच हरमू की ओर से आ रही कार सबको रौंदते हुए निकल गई. कार चालक तेजी से रांची स्टेशन की ओर भागा. इसी बीच कार किसी वजह से बंद हो गई. कार का पीछा कर रही भीड़ उग्र हो गई और गुस्साए लोगों ने कार चालक को बाहर निकाल कर जमकर पीटा. इस दौरान भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ भी की. ड्राइवर को पुलिस ने किसी तरह से बचाया और थाने की हाजत में बंद कर उसकी जान बचाई.

रांची के सिकिदरी के है मजदूर
रफ्तार के कहर की वजह से घायल हुए सात मजदूरों का रांची के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सभी मजदूर रांची के सिकिदरी इलाके के रहने वाले हैं. दुर्घटना में मरने वालों में एक का नाम अजय भोक्ता है, जबकि दूसरे का नाम बादल करमाली है. मजदूर रांची के एक नामी कैटरर के लिए काम किया करते थे.

ये भी पढ़ें: दशम फॉल में पिकनिक की धूम, दूर-दूर से आ रहे सैलानी
कार थाने में, ड्राइवर हवालात में
रांची के चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि कार चालक को भीड़ से बचा कर थाने लाया गया है. फिलहाल, उसे हवालात में रखा गया है उस पर कार्रवाई की जा रही है. उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.

Intro:
रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौदा दो की दर्दनाक मौत


राजधानी रांची में लोग नए साल के जश्‍न में डूबे लोग नशे में गरीबों पर कहर भी बरपा रहे हैं।  31 दिसंबर की देर रात शराब के नशे में धुत एक रईसजादा ने दो मजदूरों की जान ले ली. हादसे के शिकार हुए मजदूर नए साल की पार्टी में खाना बनाकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

क्या है पूरा मामला

राजधानी रांची में नए साल का जश्न मना कर शराब के नशे में धुत लोग अपने रफ्तार का कहर गरीबों पर बरपा रहे हैं . 31 दिसंबर की रात रांची के चुटिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सात मजदूरों काे कुचल दिया। इस हादसे में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्‍य मजदूरों का इलाज रिम्‍स में चल रहा है।जानकारी के अनुसार लगभग 10 की संख्या में मजदूर नए साल के जश्न में डूबे लोगों के लिए खाना बना कर  चुटिया स्थित अपने लॉज लौट रहे थे। इसी बीच हरमू की ओर से आ रहा कार सबको रौंदते हुए निकल गया। कार चालक तेजी से रांची स्टेशन की ओर भागा। इसी बीच कार  किसी वजह से बंद हो गई । कार का पीछा कर रही भीड़ उग्र हो गई और  गुस्साए लोगों ने कार चालक को बाहर निकाल कर जम कर पीटा। इस दौरान भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ भी की। ड्राइवर को पुलिस ने किसी तरह से बचाया और थाने की हाजत में बंद कर उसकी जान बचाई.

रांची के सिकदरी के है मजदूर

रफ्तार के कहर की वजह से घायल हुए सात मजदूरों का रांची के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है सभी मजदूर रांची के सिकंदरी इलाके के रहने वाले हैं.दुर्घटना में मरने वालों में एक का नाम अजय भोक्ता है जबकि दूसरे का नाम बादल करमाली है। मजदूर रांची के एक नामी कैटरर के लिए काम किया करते थे.

कार थाने में ड्राइवर हवालात में
रांची के चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि कार चालक को भीड़ से बचा कर थाने लाया गया है। फिलहाल उसे हवालात में रखा गया है उस पर कार्रवाई की जा रही है उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।

बाइट - रवि ठाकुर ,थाना प्रभारी ,चुटिया ,थाना ,राँची

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.