रांची: जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ एक बार फिर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है. इसके तहत बुधवार को 8 दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है. इन पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप है, अब तक जिले में राशन वितरण में अनियमितता के आरोप में 20 दुकानदारों को निलंबित किया जा चुका है.
सभी निलंबित किए गए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर कम राशन देने, अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने और 1 माह का राशन देकर 2 महीने की इंट्री कराने का आरोप है, जिसके तहत कार्रवाई की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर लगे आरोपों की जांच की गई है. जिसमें अनियमितता की बात सही पाई गई है. इसके बाद इन सभी दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है और इन निलंबित दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाएगा तो इन दुकानदारों की दुकानें रद्द कर दी जाएंगी.
रांची: 8 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को किया गया निलंबित, सही स्पष्टीकरण नहीं देने पर रद्द होगी दुकानें - 8 pds shopkeepers suspended in ranchi
बुधवार को रांची के 8 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान उन्हें निलंबित कर दिया गया और कहा गया कि अगर सही स्पष्टीकरण नहीं देने पर दुकानें रद्द होगी.
रांची: जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ एक बार फिर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है. इसके तहत बुधवार को 8 दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है. इन पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप है, अब तक जिले में राशन वितरण में अनियमितता के आरोप में 20 दुकानदारों को निलंबित किया जा चुका है.
सभी निलंबित किए गए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर कम राशन देने, अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने और 1 माह का राशन देकर 2 महीने की इंट्री कराने का आरोप है, जिसके तहत कार्रवाई की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर लगे आरोपों की जांच की गई है. जिसमें अनियमितता की बात सही पाई गई है. इसके बाद इन सभी दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है और इन निलंबित दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाएगा तो इन दुकानदारों की दुकानें रद्द कर दी जाएंगी.