ETV Bharat / city

Crime News Ranchi: स्कूल में चोरी का खुलासा, दो नाबालिग समेत 8 अपराधी गिरफ्तार - रांची में चोर गिरोह का पर्दाफाश

रांची में चोरी (Theft in Ranchi) की वारदात पर पुलिस ने शिकंजे कसा है. जिसमें रांची पुलिस ने स्कूल में चोरी का खुलासा किया है. जिसमें चोरी के आरोप में दो नाबालिग समेत 8 अपराधी गिरफ्तार (8 Criminals Including Two Minor Arrested) किए गए हैं.

8-criminals-including-two-minor-arrested-for-theft-in-ranchi
रांची में चोरी
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:02 PM IST

रांचीः जिला पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिससे रांची के स्कूल में चोरी का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई में रांची पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा है, जिसके 8 सदस्य शिकंजे में लिए गए हैं. इस चोर गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल है उसे भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में शिक्षा के मंदिर में चोरी और आगजनी, आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपियों में राजू मिर्धा, संजय मिंज, रवि प्रजापति, अनूप साहू, अनमोल कालिंदी और दो नाबालिग शामिल है. रांची में गिरफ्तार चोर गिरोह के पास से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लैपटॉप, मोबाइल फोन और LED TV बरामद किया है. रांची के बीआईटी इलाके स्थित एक स्कूल में इस गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस स्कूल से इस चोर गिरोह ने 18 लैपटॉप चुरा लिया था.

दो स्कूली छात्रों ने रची थी साजिश
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि चोरी की वारदात में स्कूल के दो छात्रों का हाथ था, दोनों को निरुद्ध किया गया है. जांच में लगी टीम को यह जानकारी मिली कि राजू मिर्धा नाम का एक शख्स कुछ लोगों से लैपटाप बेचने की जुगत में लगा हुआ है. बेहद कम कीमत में लैपटाप बेचने की बात हो रही थी ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर राजू मिर्धा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तब उसने चोरी मामले में अपनी संलिप्तता जाहिर की. रवि मिर्धा की निशानदेही पर ही चोरी में शामिल बाकी पांच आरोपी संजय मिंज, रवि प्रजापति, अनूप साहू, अनमोल कालिंदी पकड़े गए साथ ही दो नाबालिगों को भी मामले में निरुद्ध किया गया है.


क्या है पूरा मामला
बीआईटी मेसरा के नयाटोली स्थित नवोदय विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में 23 दिसंबर को चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें स्मार्ट क्लास में रखे 14 लैपटॉप, एक एलईडी टीवी के साथ साथ कंप्यूटर की चोरी हुई थी. सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा था. जिस कारण पुलिस पर भी इस चोरी की वारदात का खुलासा करने का दबाव था.

रांचीः जिला पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिससे रांची के स्कूल में चोरी का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई में रांची पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा है, जिसके 8 सदस्य शिकंजे में लिए गए हैं. इस चोर गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल है उसे भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में शिक्षा के मंदिर में चोरी और आगजनी, आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपियों में राजू मिर्धा, संजय मिंज, रवि प्रजापति, अनूप साहू, अनमोल कालिंदी और दो नाबालिग शामिल है. रांची में गिरफ्तार चोर गिरोह के पास से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लैपटॉप, मोबाइल फोन और LED TV बरामद किया है. रांची के बीआईटी इलाके स्थित एक स्कूल में इस गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस स्कूल से इस चोर गिरोह ने 18 लैपटॉप चुरा लिया था.

दो स्कूली छात्रों ने रची थी साजिश
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि चोरी की वारदात में स्कूल के दो छात्रों का हाथ था, दोनों को निरुद्ध किया गया है. जांच में लगी टीम को यह जानकारी मिली कि राजू मिर्धा नाम का एक शख्स कुछ लोगों से लैपटाप बेचने की जुगत में लगा हुआ है. बेहद कम कीमत में लैपटाप बेचने की बात हो रही थी ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर राजू मिर्धा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तब उसने चोरी मामले में अपनी संलिप्तता जाहिर की. रवि मिर्धा की निशानदेही पर ही चोरी में शामिल बाकी पांच आरोपी संजय मिंज, रवि प्रजापति, अनूप साहू, अनमोल कालिंदी पकड़े गए साथ ही दो नाबालिगों को भी मामले में निरुद्ध किया गया है.


क्या है पूरा मामला
बीआईटी मेसरा के नयाटोली स्थित नवोदय विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में 23 दिसंबर को चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें स्मार्ट क्लास में रखे 14 लैपटॉप, एक एलईडी टीवी के साथ साथ कंप्यूटर की चोरी हुई थी. सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा था. जिस कारण पुलिस पर भी इस चोरी की वारदात का खुलासा करने का दबाव था.

Last Updated : Dec 25, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.