रांची: जेपीएससी की सातवीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था. इनमें से 252 प्रतिभागी सफल हुए हैं. जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च तक ली गई थी.
ये भी पढ़ें: जेपीएससी की अनुशंसा पर रांची विश्वविद्यालय को मिले 151 प्रोफेसर, अभी भी कई पद रिक्त
जेपीएससी 10वीं सिविल सेवा परीक्षा में 252 प्रतिभागी सफल हुए हैं. इसमें सावित्री कुमारी ने टॉप किया है. सावित्री कुमारी का चयन झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए हुआ है. वहीं सेकेंड टॉपर कुमार विनोद हैं इनका सिलेक्शन झारखंड पुलिस सर्विस के लिए हुआ है. जबकि थर्ड टॉपर अर्मानुल हक हैं और इनका चयन झारखंड पुलिस सेवा के लिए हुआ है. 2017- 2018- 2019 और 2020 के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
पीटी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट के निर्देश के तहत जेपीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. जेपीएससी परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इसी के तहत अंतिम रूप से 252 पदों पर साक्षात्कार के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसे लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक जेपीएससी कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया गया था. जेपीएससी कार्यालय में प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा था. कई अड़चनों के बाद आखिरकार सातवीं से लेकर 10वीं जेपीएससी का रिजल्ट मंगलवार की देर शाम घोषित कर दिया गया.
राजधानी रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी के लिए झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. पीटी परीक्षा में कुल 4,244 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रारंभिक परीक्षा परिणामों को संशोधित करने के साथ-साथ इस जेपीएससी परीक्षा के विवादों को निपटाने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 802 अभ्यर्थी सफल हुए थे और 802 अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के बाद 252 पदों पर नियुक्ति राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर की गई है. झारखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारीक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.