ETV Bharat / city

बिहार BJP में कोरोना विस्फोट, राधामोहन शर्मा समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव - बिहार में विधानसभा चुनाव

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता लगातार एक-दूसरे से मिल रहे हैं. इसे लेकर नेताओं की भीड़ जुट रही है. जाहिर है कि कोरोना महामारी होने का प्रबल कारण लोगों की भीड़ जमा होना ही है.

75 bihar BJP leader found corona positive in patna
बिहार बीजेपी में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:31 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, लेकिन इसी दौरान चौकाने वाली एक बड़ी खबर ये आई है कि बिहार बीजेपी ऑफिस में एक साथ 75 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें कई बड़े नेता शामिल हैं.

75 bihar BJP leader found corona positive in patna
नागेंद्र नाथ, संगठन के महामंत्री

इस खबर से पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया है. जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा, राजेश वर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं.

75 corona positive found in bihar BJP office
राधा मोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष

बढ़ी सरकार की परेशानियां
बिहार बीजेपी में हुए इस कोरोना विस्फोट से पहले सोमवार को 100 नेताओं का सैंपल लिया गया था. जिसमें से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में नेताओं की इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. कई सरकारी विभाग के लोग भी इस बीमारी की चपेट में हैं. जिससे तमाम राजनीतिक और गैरराजनीतिक विभागों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, HEC की समस्या के बारे में की चर्चा

एक साथ जुटते थे कई नेता
दरअसल, बिहार में अक्टूबर- नवंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरे से मिल रहे हैं. पार्टी कार्यालय में हमेशा मीटिंग होती रहती है. साथ ही वर्चुअल रैली का कार्यक्रम भी चल रहा है. चुनाव को लेकर नेताओं की भीड़ जुट रही है. जाहिर है कोरोना महामारी होने का प्रबल कारण लोगों की भीड़ जमा होना ही है.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि जब बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या? मुख्य सचिव और सचिवालय के अनेक कर्मचारी संक्रमित हैं. उन्होंने ये भी लिखा है कि वर्चुअल रैली के कारण बिहार BJP के 75 नेता संक्रमित हुए हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, लेकिन इसी दौरान चौकाने वाली एक बड़ी खबर ये आई है कि बिहार बीजेपी ऑफिस में एक साथ 75 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें कई बड़े नेता शामिल हैं.

75 bihar BJP leader found corona positive in patna
नागेंद्र नाथ, संगठन के महामंत्री

इस खबर से पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया है. जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा, राजेश वर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं.

75 corona positive found in bihar BJP office
राधा मोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष

बढ़ी सरकार की परेशानियां
बिहार बीजेपी में हुए इस कोरोना विस्फोट से पहले सोमवार को 100 नेताओं का सैंपल लिया गया था. जिसमें से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में नेताओं की इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. कई सरकारी विभाग के लोग भी इस बीमारी की चपेट में हैं. जिससे तमाम राजनीतिक और गैरराजनीतिक विभागों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, HEC की समस्या के बारे में की चर्चा

एक साथ जुटते थे कई नेता
दरअसल, बिहार में अक्टूबर- नवंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरे से मिल रहे हैं. पार्टी कार्यालय में हमेशा मीटिंग होती रहती है. साथ ही वर्चुअल रैली का कार्यक्रम भी चल रहा है. चुनाव को लेकर नेताओं की भीड़ जुट रही है. जाहिर है कोरोना महामारी होने का प्रबल कारण लोगों की भीड़ जमा होना ही है.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि जब बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या? मुख्य सचिव और सचिवालय के अनेक कर्मचारी संक्रमित हैं. उन्होंने ये भी लिखा है कि वर्चुअल रैली के कारण बिहार BJP के 75 नेता संक्रमित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.