रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित खेलगांव में 65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. 65वां अंडर-19 आर्चरी चैंपियनशिप में देश भर से 28 राज्य के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिसमें झारखंड के 12 लड़की और 12 लड़के खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है.
बढ़ रही खिलाड़ियों की संख्या
डायरेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले खिलाड़ी मिला नहीं करते थे और अब ऐसा वक्त आ गया है जो कि 6 से 7 खिलाड़ी को वेटिंग में रखकर खेलवाना पड़ रहा है. उम्मीद है कि दिन प्रतिदिन झारखंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विश्व मानचित्र में तिरंगा तीरंदाजी में नाम रोशन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- छह महीने से गायब युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, दो गिरफ्तार, 3 फरार
सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे
वहीं दिल्ली से आए खिलाड़ी अर्शिया ने बताया कि वो पिछले साल दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी है. सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, उम्मीद है इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी.