रांची: बेड़ो में बंगाल के ईंट भट्ठा से किराये पर पिकअप लेकर घर वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों के लीडर से 6 लाख रुपए नगद लूट ली गई. दो बाइक में सवार 6 नकाबपोश लुटेरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बंगाल से लौट रहे थे सभी
बता दें कि पिकअप वैन को रोका और वाहन में सवार 14-15 लेबर को कब्जे में ले लिया और मजदूरों की महिला लीडर से छह लाख रुपए लूट लिया. सभी मजदूर ईंट-भट्ठा में काम करने गए थे. वापसी में मजदूरों को ले जाने वाली महिला लीडर भी पिपरटोली गांव घर साथ में लौट रही थी.
ये भी पढ़ें- दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, सुसरालवालों ने जहर देकर उतारा मौत के घाट
पुलिस कर रही जांच
घटना मांडर थाना के टटकुंदो गांव में पुल के पास घटी है. इधर, सूचना पर मांडर पुलिस पहुंच गई है और घटना की छानबीन में जुट गई है.