रांची: राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा था. यहां तक कि लॉकडाउन में भी यह कारोबार जारी रहा. लॉकडाउन के दौरान फोन कॉल के जरिए आर्डर किए जाने के बाद होम डिलीवरी की जा रही थी. इस मामले में रांची पुलिस की टीम ने बरियातू और लालपुर इलाके में छापेमारी कर 6 ड्रग तस्करों को धर दबोचा है. गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की.
ये भी पढ़ें- अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, BJP के नेता प्रशासन और सरकार पर बना रहे थे दबाव
छात्रों तक पहुंचाते थे ड्रग्स
पकड़े गए सभी आरोपी ब्राउन शुगर को रांची के छात्रों के बीच बेचते थे. इन्हें ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला सरगना बंटी है, वह फिलहाल फरार है. पुलिस को जानकारी मिली है कि बंटी ही रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की सप्लाई करता आ रहा है. पुलिस बंटी की तलाश में छापेमारी कर रही है. बंटी ने पूरे शहर में अपने एजेंट बना रखे थे. एजेंटों के जरिए ही रांची के अलग-अलग इलाकों के ग्राहकों के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा था. फोन पर बातचीत और सप्लाई तय करने के बाद डिलीवरी देता था. बरामद की गई ब्राउन शुगर, हेरोइन और गांजा की कीमत एक लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.
अब एसआईटी करेगी नेटवर्क का खुलासा
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि ड्रग्स तस्करों का यह नेटवर्क काफी बड़ा है. इसकी धरपकड़ और पूरे नेटवर्क के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी इस ड्रग कारोबार के पूरे नेटवर्क में कौन-कौन है इसकी जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार का प्रदेश कार्यालय में हुआ स्वागत, कहा- पार्टी को मजबूत बनाना है, बीजेपी से देश को बचाना है
कई वीआईपी ग्राहक
पूछताछ के दौरान पकड़े गए ड्रग्स कारोबारियों ने यह खुलासा किया है कि उनके ग्राहक कई वीआईपी भी हैं, जिनमें बिल्डर से लेकर कई नौकरीपेशा लोग भी हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम ऐसे सभी लोगों की लिस्ट बना रही है जो इन ड्रग तस्करों से ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स खरीदते थे.
एजेंटों से करवाता था सप्लाई
ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाला सरगना बंटी खुद ग्राहकों के बीच डिलीवरी नहीं देता था. वह अपने एजेंटों के माध्यम से फोन कॉल पर ऑर्डर और पैसा तय करने के बाद डिलीवरी करवाता था. पकड़े जाने की डर से वह खुद डिलीवरी का काम नहीं करता था. बंटी के लिए काम करने वाले सारे एजेंट ब्राउन शुगर के आदी हैं. स्थिति यह है कि बंटी जब चाहे तब काम करवा लेता था. बंटी के निशाने पर 18 साल से लेकर 30 साल तक के युवा हैं, जो अच्छे संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि गांजा की बिक्री वह हर गली मोहल्लों तक कर रहा है.
ये हुआ बरामद
19 कागज की पुड़िया में ब्राउन शुगर, तीन प्लास्टिक की पुड़िया में ब्राउन शुगर, एक पुड़िया हेरोइन की तरह सफेद रंग का पाउडर, एक स्कूटी, तीन पर्स, नौ मोबाइल, प्लास्टिक पैक करने वाली दो बेंडिंग मशीन, 16 लाइटर, 1 कैंची, 5 पुड़िया गांजा और 14,500 रुपए बरामद हुआ.