रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 18 सीटों पर शाम 3 बजे तक मतदान डाले जाएंगे. 260 प्रत्याशियों में 29 महिला उम्मीदवार हैं.
विधानसभा सीट | प्रत्याशी |
बहरागोड़ा | 14 |
घाटशिला | 16 |
पोटका | 10 |
जुगसलाई | 10 |
जमशेदपुर पुर्वी | 20 |
जमशेदपुर पश्चिमी | 20 |
सरायकेला | 7 |
खरसावां | 16 |
चाईबासा | 13 |
मझगांव | 16 |
जगन्नाथपुर | 13 |
मनोहरपुर | 14 |
चक्रधरपुर | 12 |
तमाड़ | 17 |
मांडर | 13 |
सिसई | 10 |
सिमडेगा | 11 |
कोलेबिरा | 9 |
खूंटी | 11 |
तोरपा | 8 |
किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
पार्टी | उम्मीदवार |
भाजपा | 20 |
कांग्रेस | 6 |
झामुमो | 14 |
आजसू | 12 |
झाविमो | 20 |
बसपा | 14 |
सीपीआइ | 2 |
सीपीआइ एम | 1 |
एनसीपी | 2 |
एआइटीसी | 6 |
अन्य दल | 91 |
निर्दल | 73 |
बहरागोड़ा विधानसभा सीट
बहरागोड़ा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,24,841 है. जिसमें पुरुष मतदाता 1,14,220 और महिला मतदाता 1,10621 हैं. बहरागोड़ा में इस बार कुल 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी और जेएमएम के समीर कुमार महंती के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी के दिनेश षाड़ंगी, 2009, 2014 में जेएमएम के विद्यूत वरण महतो और कुणाल षाड़ंगी की जीत हुई थी.
घाटशिला विधानसभा सीट
घाटशिला एसटी सीट है. इस क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2,42,473 है. इनमें पुरूष मतदाता 1,20,854 और महिला मतदाता 1,21,618 हैं. इस सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. इस बार घाटशिला में त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी के लखन चंद्र मार्डी, आजसू के प्रदीप बालमुचू और जेएमएम के रामदास सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला है. बात करें तीन चुनाव की तो 2005 में कांग्रेस की टिकट पर प्रदीप बालमुचू, 2009 जेएमएम की टिकट पर रामदास सोरेन और 2014 में बीजेपी की टिकट पर लक्ष्मण टुडू की जीत हुई थी.
पोटका विधानसभा सीट
पोटका एसटी सीट है. इस विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 2,87,771 है. इसमें पुरुष मतदाता 1,43,394, और महिला मतदाता 1,44,377 हैं. इस सीट पर इस बार कुल 10 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें बीजेपी की मेनका सरदार और जेएमएम के संजीब सरदार के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट पर 2005 में जेएमएम की टिकट पर अमूल्य सरदार और 2009, 2014 में बीजेपी की टिकट पर मेनका सरदार ने जीत दर्ज की.
जुगसलाई विधानसभा सीट
जुगसलाई एससी सीट है. जुगसलाई विधानसभा में 3,26,663 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,66,273 और महिला मतदाता 1,60,389 हैं. इस सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर आजसू के रामचंद्र सहिस, बीजेपी के मूचीराम बाउरी और जेएमएम के मंगल कालिंदी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेएमएम की टिकट पर दुलाल भूईंया और 2009, 2014 में आजसू की टिकट पर रामचंद्र सहिस ने जीत दर्ज की.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट
जमशेदपुर पूर्वी जेनरल सीट है. इस विधानसभा में 3,04,508 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता 1,58,162 और महिला मतदाता 1,46,295 हैं. इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट इस बार दिग्गजों का अखाड़ा बना हुआ है, जहां 3 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. बीजेपी के रघुवर दास, निर्दलीय सरयू राय और कांग्रेस के गौरव वल्लभ इसी सीट से ताल ठोंक रहे हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी के रघुवर दास का ही कब्जा रहा है.
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट
जमशेदपुर पश्चिमी जेनरल सीट है. इस क्षेत्र मतदाताओं की कुल संख्या 3,56,965 है. जिनमें पुरुष मतदाता 1,86,088 और महिला मतदाता 1,70,869 हैं. जमशेदपुर पश्चिम से इस बार 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर इस बार कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और बीजेपी के देवेंद्रनाथ सिंह के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. पिछले तीन चुनाव में यहां 2005 में बीजेपी की टिकट पर सरयू राय, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर बन्ना गुप्ता और 2014 में फिर बीजेपी की टिकट पर सरयू ने जीत दर्ज की.
सरायकेला विधानसभा सीट
सरायकेला एसटी सीट है. विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,36,768 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,71,214 और महिला मतदाता 1,65,548 हैं. इस क्षेत्र से 7 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के गणेश महली और जेएमएम के चंपई सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो जेएमएम के चंपई सोरेन ने इस सीट से जीत दर्ज की है.
खरसावां विधानसभा सीट
खरसावां एसटी सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,08,790 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,03,717 और महिला मतदाता 1,05,071 हैं. खरसावां में इस बार 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के दशरथ गगरई और बीजेपी के जवाहर लाल बनरा के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2009 में बीजेपी के अर्जुन मुंडा और मंगल सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में जेएमएम के दशरथ गगरई ने जीत दर्ज की.
चाईबासा विधानसभा सीट
चाईबासा एसटी सीट है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,06,857 है. वहीं पुरुष मतदाता 1,02,031 और महिला मतदाता 1,04,820 हैं. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी के जेबी तुबीद और जेएमएम के दीपक बिरुआ के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी के पुतकर हेंब्रम और 2009, 2014 में जेएमएम के दीपक बिरुआ ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
मझगांव विधानसभा सीट
मझगांव सीट एसटी है. इस क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,92,661 है. जिसमें पुरुष मतदाता 94,085 और महिला मतदाता 98,575 हैं. इस विधानसभा में इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम के नीरल पूर्ती और बीजेपी के भूपेंद्र पिंगुआ के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में इस सीट से जेएमएम के नीरल पूर्ती ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में ये बीजेपी के बरकुअर गगरई के खाते मे गई.
जगन्नाथपुर विधानसभा सीट
जगन्नाथपुर एसटी सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 1,74,337 है. पुरुष मतदाता 87,418 और महिला मतदाता 86,919 हैं. इस बार मैदान में 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर कड़ा मुकाबला बीजेपी के सुधीर कुमार सुंडी और कांग्रेस के सोना राम सिंकू के बीच है. इस सीट पर तीनों चुनाव में कोड़ा परिवार का कब्जा रहा. 2005 में निर्दलीय मधुकोड़ा ने जीत दर्ज की. 2009 और 2014 में गीता कोड़ा जेबीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की.
मनोहरपुर विधानसभा सीट
मनोहरपुर एसटी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,97,337 है. जिसमें पुरुष मतदाता 98,482 और महिला मतदाता 98,855 हैं. मनोहरपुर विधानसभा से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. जेएमएम की जोबा मांझी और बीजेपी के गुरुचरण नायक के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में जोबा मांझी ने जीत दर्ज की. वहीं 2009 में बीजेपी की टिकट पर गुरुचरण नायक ने जीत दर्ज की.
चक्रधरपुर विधानसभा सीट
चक्रधरपुर एसटी सीट है. इस इलाके में मतदाताओं की कुल संख्या 1,81,446 है. पुरुष मतदाता 90,680 और महिला मतदाता 90,763 हैं. इस सीट पर इस बार 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जेवीएम के शशिभूषण सामड और जेएमएम के सुखराम उरांव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में जेएमएम की टिकट पर सुखराम उरांव, 2009 में बीजेपी की टिकट पर लक्ष्मण गिलुवा और 2014 में जेएमएम की टिकट पर शशिभूषण सामड ने जीत दर्ज की.
तमाड़ विधानसभा सीट
तमाड़ एसटी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,06,322 है. पुरुष मतदाता 1,03,868 और महिला मतदाता 1,02,454 हैं. इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. तमाड़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जेएमएम से विकास मुंडा, एनसीपी से राजा पीटर और झारखंड पार्टी से कुंदन पाहन के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेडीयू की टिकट पर रमेश सिंह मुंडा और 2009 में जेडीयू की टिकट पर राजा पीटर और 2014 में आजसू की टिकट पर विकास कुमार मुंडा ने जीत दर्ज की.
मांडर विधानसभा सीट
मांडर एसटी सीट है. इस सीट पर वोटरों की कुल संख्या 3,30,482 है. जिसमें पुरुष मतदाता 1,68,302 और महिला मतदाता 1,62,172 हैं. इस सीट पर इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. जेवीएम के बंधु तिर्की और बीजेपी के देव कुमार धान के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में इस सीट पर बंधु तिर्की ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में बीजेपी की गंगोत्री कुजूर ने जीत दर्ज की.
सिसई विधानसभा सीट
सिसई एसटी सीट है. इस क्षेत्र में 2,33,885 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,17,726 और महिला मतदाता 1,16,158 हैं. सिसई विधानसभा से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी के दिनेश उरांव और जेएमएम के जिगा सुसारण होरो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव में यहां से 2005 में बीजेपी की टिकट पर समीर उरांव, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर गीता श्री उरांव और 2014 में बीजेपी के टिकट पर दिनेश उरांव ने जीत दर्ज की.
सिमडेगा विधानसभा सीट
सिमडेगा एसटी सीट है. सिमडेगा विधानसभा में कुल मतदाता 2,25,565 हैं, पुरुष मतदाता 1,12,074 और महिला मतदाता 1,13,491 हैं. इस विधानसभा में इस बार 11 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें कांग्रेस के भूषण बाड़ा और बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में कांग्रेस की टिकट पर नियेल तिर्की और 2009, 2014 में बीजेपी की टिकट पर विमला प्रधान ने जीत दर्ज की.
कोलेबिरा विधानसभा सीट
कोलेबिरा एसटी सीट है. इस सीट पर 1,96,329 कुल मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 98,416 और महिला मतदाता 97,913 हैं. कोलेबिरा सीट पर 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी और बीजेपी के सुजान जोजो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो जेकेपी की टिकट पर एनोस एक्का ने जीत दर्ज की.
खूंटी विधानसभा सीट
खूंटी एसटी सीट है. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,10,014 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,03,910 और महिला मतदाता 1,06,103 हैं. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. खूंटी में बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा और जेवीएम की दयामनी बारला के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीनों चुनाव में बीजेपी की टिकट पर नीलकंठ सिंह मुंडा ने जीत दर्ज की.
तोरपा विधानसभा सीट
तोरपा एसटी सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 1,81,024 है, जिसमें पुरुष मतदाता 90,597 और महिला मतदाता 90,426 हैं. इस सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें बीजेपी के कोचे मुंडा और जेएमएम के सुदीप गुरिया के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में बीजेपी के कोचे मुंडा और 2009,2014 में जेएमएम की टिकट पर पौलुस सुरीन ने जीत दर्ज की.