रांची: झारखंड में शुक्रवार को हुए 48 हजार 352 सैम्पल की जांच में 2,151 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 27 हजार 35 हो गई है. शुक्रवार को 4,117 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 97 हजार 776 हो गई है. अभी भी राज्य में कोरोना के 24,499 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- कोमल के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो
21 मई को इन जिलों में हुई कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना से 24 में से 14 जिलों में मौत हुई, जबकि दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, लातेहार, साहिबगंज और रामगढ़ ऐसे 10 जिले रहे, जहां एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई. सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. वहीं, रांची में 11, बोकारो में 05, लोहरदगा में 03, सिमडेगा, हजारीबाग और धनबाद में 02-02 मौत हुई. वहीं, चतरा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 लोगों की कोरोना से जान गई.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
राज्य में 21 मई को सबसे ज्यादा 341 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. वहीं, रांची में 257, हजारीबाग में 106, बोकारो में 166, धनबाद में 121 और लातेहार में 117 नए कोरोना संक्रामित मिले.
इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
सबसे ज्यादा 835 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मुक्त हुए, तो रांची में 329 लोगों ने कोरोना को परास्त किया. बोकारो में 262, गुमला में 176 धनबाद में 198 और हजारीबाग में 107, सिमडेगा में 256 संक्रमित ठीक हुए. राज्य में रिकवरी रेट जहां 91.05 % हो गया है.
अबतक 31 लाख 73 हजार 628 लोगों ने लिया पहला डोज
शक्रवार को राज्य में 45 हजार 512 लोगों ने पहला डोज लिया, जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के 38 हजार 266 लोग थे. वहीं, महज 2109 लोगों ने ही सेकंड डोज लिया. राज्य में अबतक 31 लाख 73 हजार 628 लोगों ने पहला डोज लिया है, जबकि 6 लाख 79 हजार 143 लोगों ने दूसरा डोज लिया.