रांची: डीआईजी अखिलेश कुमार झा के निर्देश पर राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके सहित 46 थानों में मुंशी के पद पर एएसआई की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीआईजी के आदेश पर रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने सभी थानों में एएसआई की पोस्टिंग कर दी है.
बता दें कि इससे पूर्व में थानों में मुंशी का पद सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी संभालते थे लेकिन अब सिपाही के बदले एएसआई को सभी थाने में प्रतिनियुक्त किया गया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थाना प्रभारी इन एएसआई से मुंशी का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने 25 जून को सभी जिले के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया था. इसके बाद 27 जून को डीआईडी अखिलेश कुमार झा ने रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, पलामू, गढ़वा और लतेहार जिले के एसपी को मुंशी के पद पर एएसआई को पदस्थापित करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें- लातेहार: थाने से चंद कदमों की दूरी पर जयवर्धन सिंह की हत्या
नियम विरुद्ध है सिपाही को मुंशी बनाया जाना
थाने में मुंशी का सिपाही से कराया जाना नियम के विरुद्ध है. पुलिस हस्तक नियम खंड-1 परिशिष्ट-88 (क) (थानों में सहायक अवर निरीक्षकों को पदस्थापिक करने का मुख्य उदेश्य है. थाना प्रभारियों को लिपिकीय कार्यों से मुक्त करना और उसे चौकीदारी परेड संबंधी नित्यचर्या के काम में सहायता देना) के अनुसार पुलिस थानों में लिपिकीय कार्य एएसआई को करना है. वहीं, मुंशी के काम में लगे सिपाही पर मुख्यालय को भी शिकायत मिलती थी. कुछ दिन पहले मुख्यालय स्तर से मुंशी के तबादले का फैसला लिया गया था. इसके बाद पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए पुलिस मुख्यालय ने एएसआई को मुंशी के पद पर बैठाने का निर्णय लिया.