रांची: झारखंड में हर दिन कोरोना मरीजों का इजाफा हो रहा है. रिम्स के टेस्टिंग लैब से गुरुवार को आए रिपोर्ट में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं.
891 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को लैब में 891 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स अस्पताल में 3 मरीज पाए गए हैं, तो वहीं रांची के विभिन्न इलाकों से भी 3 मरीज की पुष्टि की गई है. इसके अलावा सबसे अधिक मरीज गढ़वा जिले से पाए गए हैं. जिसकी संख्या 22 है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद बांसवाड़ा में सबसे पहले यहां हुआ था झंडारोहण, तब से 'आजाद चौक' के नाम से मिल गई नई पहचान
एयरपोर्ट पर भी सीआईएसफ के एक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, रामगढ़ जिले में 10 मरीज और देवघर जिले से 3 मरीज पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर भी सीआईएसफ के एक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियात के तौर पर संक्रमित हुए पदाधिकारी के संपर्क में आए कई जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.