ETV Bharat / city

कांग्रेस की महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में 4 सितंबर को महारैली, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता - Ranchi news

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ महारैली का आयोजन किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्या ने जानकारी देते हुए कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता परेशान हैं. इसके बावजूद केंद्र की सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम है.

rally against inflation of Congress
कांग्रेस की महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को महारैली
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 5:50 PM IST

रांचीः 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ महारैली (Maharally Against Inflation and Unemployment) का आयोजन किया गया है. इस महारैली में भाग लेने के लिए झारखंडवासियों को न्योता देने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्या आई हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है.

यह भी पढ़ेंः Congress Protest In Ranchi: राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

अनुमा आचार्या ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति का सपना दिखाया था. लेकिन देश में रिकॉर्ड महंगाई और बेरोजगारी है, जो भयावह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 से 430 रुपये के आसपास थी, जिसमें आज 158% की वृद्धि हो गई है. आज 1050 से 1240 रुपए के बीच गैस सिलेंडर मिल रहे हैं. इसी तरह पेट्रोल, डीजल, सरसो तेल, गेहूं आटा सब का दाम बढ़ा हुआ है. इससे आम जनता परेशान हैं.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि खाने पीने की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आटा चावल पर भी जीएसटी लगा दिया है. इसके साथ ही दूध की कीमतें भी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने लगातार जनता की आवाज को मुखरता से उठाया है. अभी तक कई बार आंदोलन हो चुके हैं. अब 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की गई है, जिसमें अधिक से अधिक झारखंड के लोग शामिल हो और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी उनकी आवाज बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता हल्ला बोल रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, मो डॉ तौफीक सहित कई लोग उपस्थित थे.

रांचीः 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ महारैली (Maharally Against Inflation and Unemployment) का आयोजन किया गया है. इस महारैली में भाग लेने के लिए झारखंडवासियों को न्योता देने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्या आई हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है.

यह भी पढ़ेंः Congress Protest In Ranchi: राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

अनुमा आचार्या ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति का सपना दिखाया था. लेकिन देश में रिकॉर्ड महंगाई और बेरोजगारी है, जो भयावह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 से 430 रुपये के आसपास थी, जिसमें आज 158% की वृद्धि हो गई है. आज 1050 से 1240 रुपए के बीच गैस सिलेंडर मिल रहे हैं. इसी तरह पेट्रोल, डीजल, सरसो तेल, गेहूं आटा सब का दाम बढ़ा हुआ है. इससे आम जनता परेशान हैं.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि खाने पीने की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आटा चावल पर भी जीएसटी लगा दिया है. इसके साथ ही दूध की कीमतें भी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने लगातार जनता की आवाज को मुखरता से उठाया है. अभी तक कई बार आंदोलन हो चुके हैं. अब 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की गई है, जिसमें अधिक से अधिक झारखंड के लोग शामिल हो और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी उनकी आवाज बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता हल्ला बोल रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, मो डॉ तौफीक सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.