रांचीः झारखंड हाई कोर्ट को मिले चार नवनियुक्त न्यायाधीश आज शपथ लेंगे. झारखंड हाई कोर्ट परिसर में सुबह 10:00 बजे शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सभी को बारी-बारी से शपथ दिलाएंगे. नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. तीनों जजों की शपथ लेने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 19 हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः झारखंड हाई कोर्ट को मिले 4 नए जज, नियुक्ति की अधिसूचना जारी
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के 4 जजों को शपथ दिलाने के लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में केंद्र सरकार द्वारा तीनों न्यायाधीशों की अस्थाई न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई. हाई कोर्ट में आदेश की प्राप्ति के उपरांत तीनों जजों के शपथ के लिए महामहिम राज्यपाल से समय की मांग की गई. उनके आदेश के आलोक में तीनों जजों के शपथ के लिए आज की तारीख निर्धारित की गई है.
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट में जजों के कुल 25 पद हैं. जिसमें से वर्तमान में 15 न्यायाधीश कार्यरत हैं. 4 लोगों को अस्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के उपरांत जजों की संख्या बढ़कर 19 हो जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. जिन नामों की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी. वे सभी न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. वर्तमान में झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौधरी हैं. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार है. वहीं झारखंड सरकार के विधि सचिव संजय प्रसाद हैं.