ETV Bharat / city

सांसद समीर उरांव पर हमला मामला, 4 नाबालिगों ने नशे की हालत में किया था पथराव

रांची में सोमवार रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर हुए पथराव मामले में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिगों ने बताया कि वे नशे की हालत में थे और पथराव कर दिया.

समीर उरांव
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 2:01 AM IST

रांची: राजधानी रांची में सोमवार रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. चारों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि चारों नाबालिगों ने नशे की हालात में राज्यसभा सांसद के वाहन पर पत्थरबाजी की थी.

नशा में नाबालिगों ने किया पथराव
रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव की घटना हुई थी. इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी बेड़ो और इटकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मालूम चला कि जिस समय सांसद का वाहन इटकी इलाके से गुजर रहा था, उस समय वहां पर कुछ नाबालिग नशा कर रहे थे.

एक ने बांकियों के बारे में बताया
नशा करने के दौरान ही उन्होंने सड़क से गुजर रहे कई वाहनों पर पत्थर चलाने की घटना को अंजाम दिया था. इसी दौरान सांसद के वाहन पर भी कई पत्थर लगे थे. पुलिस की छापेमारी में एक किशोर पकड़ा गया. जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपने और तीन साथियों के बारे में बताया.

नशे के कई सामान भी बरामद
पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाकी तीन किशोरों को भी पकड़ लिया. पुलिस के सामने चारों नाबालिगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सभी नाबालिक डेंड्राइट और व्हाइटनर का सेवन नशे के लिए करते थे. नशे की हालात में ही उन्होंने कई वाहनों पर पथराव किया था. छापेमारी के क्रम में नाबालिगों के पास से नशे के कई सामान भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ पद के दायित्व को निभाते दिखे रांची डीसी, गोद में बच्ची को लेकर किया काम

सांसद ने ये आरोप लगाया था
रांची के रूरल एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी है. इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की थी. पथराव के बाद सांसद ने आरोप लगाया था कि उन पर जानलेवा हमला किया गया था, जो किसी साजिश का नतीजा था. हालांकि पुलिस की जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया.

रांची: राजधानी रांची में सोमवार रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. चारों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि चारों नाबालिगों ने नशे की हालात में राज्यसभा सांसद के वाहन पर पत्थरबाजी की थी.

नशा में नाबालिगों ने किया पथराव
रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव की घटना हुई थी. इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी बेड़ो और इटकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मालूम चला कि जिस समय सांसद का वाहन इटकी इलाके से गुजर रहा था, उस समय वहां पर कुछ नाबालिग नशा कर रहे थे.

एक ने बांकियों के बारे में बताया
नशा करने के दौरान ही उन्होंने सड़क से गुजर रहे कई वाहनों पर पत्थर चलाने की घटना को अंजाम दिया था. इसी दौरान सांसद के वाहन पर भी कई पत्थर लगे थे. पुलिस की छापेमारी में एक किशोर पकड़ा गया. जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपने और तीन साथियों के बारे में बताया.

नशे के कई सामान भी बरामद
पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाकी तीन किशोरों को भी पकड़ लिया. पुलिस के सामने चारों नाबालिगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सभी नाबालिक डेंड्राइट और व्हाइटनर का सेवन नशे के लिए करते थे. नशे की हालात में ही उन्होंने कई वाहनों पर पथराव किया था. छापेमारी के क्रम में नाबालिगों के पास से नशे के कई सामान भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ पद के दायित्व को निभाते दिखे रांची डीसी, गोद में बच्ची को लेकर किया काम

सांसद ने ये आरोप लगाया था
रांची के रूरल एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी है. इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की थी. पथराव के बाद सांसद ने आरोप लगाया था कि उन पर जानलेवा हमला किया गया था, जो किसी साजिश का नतीजा था. हालांकि पुलिस की जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया.

Intro:झारखंड की राजधानी सोमवार रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। चारों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि चारों नाबालिगों ने नशे के हालात में राज्यसभा सांसद के वाहन पर पत्थरबाजी की थी।

रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव की घटना हुई थी। इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी बेड़ो और इटकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो नया मालूम चला कि जिस समय सांसद का वाहन इटकी इलाके से गुजर रहा था उस समय वहां पर कुछ नाबालिग नशा कर रहे थे। नशा करने के दौरान ही उन्होंने सड़क से गुजर रहे कई वाहनों पर पत्थर चलाने की घटना को अंजाम दिया था। इसी दौरान सांसद के वाहन पर भी कई पत्थर लगे थे। पुलिस की छापेमारी में एक किशोर पकड़ा गया ।जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपने और तीन साथियों के बारे में बताया ।पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाकी तीन किशोरों को भी पकड़ लिया। पुलिस के सामने चारों नाबालिगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस के जांच में यह भी सामने आया है कि सभी नाबालिक डेंड्राइड और व्हाइटनर का सेवन नशे के लिए करते थे ।नशे के हालात में ही उन्होंने कई वाहनों पर पथराव किया था। छापेमारी के क्रम में नाबालिगों के पास से नशे के कई सामान भी बरामद हुए हैं।

रांची के रूरल एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी है। इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की थी। पथराव के बाद सांसद ने आरोप लगाया था कि उन पर जानलेवा हमला किया गया था जो किसी साजिश का नतीजा था। हालांकि पुलिस के जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया।Body:1Conclusion:2
Last Updated : Aug 14, 2019, 2:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.